सोलर पंप खरीदने पर 90% की सब्सिडी: जैसा की हम और आप सभी जानते है की हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है यहाँ लोगों के कमाई का प्रमुख साधन खेती है ऐसे में सरकार किसानों के लिए समय समय पर लाभदायक योजनायें लाती रहती है ऐसे में एक राज्य की सरकार ने किसानो को सोलर पैनल पर 90% की छुट का ऐलान किया है आपको इस योजना में पूरी जानकारी के लिए इस लेख को लास्ट तक पढना होगा इस लेख में सबकुछ विस्तार से बताया गया है जैसे की आवेदन कैसे करें, योजना का लाभ किसे मिलेगा, सोलर पैनल के फायदे इत्यादि
solar panel subsidy 2023, solar panel subsidy, solar panel subsidy for agriculture, solar panel subsidy for formers, solar panel subsidy in lucknow, solar panel subsidy in sonbhadra, solar panel subsidy in up, solar panel subsidy in up solar panel subsidy yojana, solar panel subsidy yojana, solar panel subsidy up
खेती में बिजली की खपत और बिजली की निर्भरता कं करने के लिए सरकार के द्वारा नई कवायद शुरू कर डी गयी है अब किसी वर्ग के किसान( सामान्य वर्ग) के किसान भी 90% अनुदान पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण बातें(Important things for application)
सोलर पैनल में अनुदान पाने के लिए किसानों को सरकार के द्वारा रखी गयी इन सारी नियमों का पालन करना होगा सोलर पैनल लगवाने के लिए लाभार्थी किसान के पास पहले से तिन, पांच और साढ़े सात एचपी का सबमर्सिबल पंप व् बोर होना आवश्यक है, जिन किसानो के पास पहले से पक्की या कच्ची बोर के साथ तिन, पांच और साढ़े सात एचपी का सबमर्सिबल पंप और बीजली कनेक्शन है वह किसान अपने यहाँ ये सोलर पैनल लगवा सकते है हम आपको बताते चले की हमारे जानकारी के अनुसार यह योजना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शुरू की गयी है
किस किस वर्ग को मिलेगा लाभ?(Which class will get benefit)
सोलर पंप खरीदने पर 90% की सब्सिडी: आपकी जन्करोई के लिए हम बता दे की इस योजना का लाभ सारे वर्ग के लोगों को मिलेगा जैसे की सामान्य वर्ग, एससी और ओबीसी वर्ग के किसानो को इस योजना में 90% का अनुदान मिलेगा और अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए सोलर पैनल की सुविधा निशुल्क में मिलेगी, अनुसूचित जनजाति, मुसहर, कोल सहित अन्य जाती के किसानो को शत प्रतिशत अनुदान देने की भी व्यवस्था है, हालाँकि इन सोलर में अनुदान के लिए आपके पास पहले से ही तिन, पांच और साढ़े सात एचपी का सबमर्सिबल पंप और बिजली का कनेक्शन होना अत्यंत जरुरी है अन्यथा आप इस योजना का लाभ नही उठा पाएंगे
इसे भी पढ़े –
प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2023| ऑनलाइन पंजीकरण, लाभ और पात्रता
MP Ladli Bahna Yojana 2023:आवेदन विवरण, पात्रता और अन्य सम्बंधित जानकारियां
{New} प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अंतिम तिथि
PM Kisan Samman Nidhi : इन किसानों को मिलेंगे 6000 के बजाय 10 हजार रुपये
ऐसे मिलेगा किसानो को लाभ(This is how farmers will get benefit)
सोलर पंप खरीदने पर 90% की सब्सिडी: इस परियोजना के अधिकारीयों के मुताबित एक किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम की लागत तक़रीबन 65 हजार रूपये है और ऐसे में आपके पास अगर तिन(3) एचपी का सबमर्सिबल पंप अथवा मोटर है तो इसको चलाने के लिए आपको 3 किलोवाट के बिजली की जरूरत होगी ऐसे में तिन किलोवाट के सोलर पैनल की अनुमानित लागत 1 लाख 95 हजार रूपये होगी,
और यदि किसान तिन किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते है तो उनका कुल खर्च 1 लाख 95 हजार रूपये पड़ेगी ऐसे में सरकार के द्वारा आपको 90% की अनुदान राशी मिल जाएगी जिससे बस आपको 19500 रूपये सोलर पैनल के लिए जमा करने पड़ेंगे और ठीक इसी तरह पांच और सात किलोवाट के सोलर पैनल लगवाया जा सकता है
सोलर पैनल लगवाने से किसानो को होने वाले लाभ(Benefits to farmers by installing solar panels)
सोलर पैनल के इस्तेमाल के कई लाभ हैं। पहले तो, यह पर्यावरण को बचाने में मदद करता है। इसका उपयोग करके हम न केवल बिजली की संकट से निजात पा सकते हैं, बल्कि इससे कई प्रदूषणों को भी कम कर सकते हैं। इससे हमारे पर्यावरण को नष्ट होने से बचाया जा सकता है। खेती में सोलर पैनल का उपयोग करने से खरीदारी और कृषि यंत्रों आदि चलाने के लिए बिजली की जरूरत कम हो जाती है, जिससे किसानों की आय बढ़ती है और उनके लिए एक और आय का स्रोत बनता है।सोलर पैनल एक वैद्युतिक उपकरण है जो सूर्य की किरणों का उपयोग करके ऊर्जा को बदलता है। यह ऊर्जा संकट को समाधान करने और पर्यावरण को संरक्षित रखने में मदद करता है।
निष्कर्ष(Conclusion)
निष्कर्ष के रूप में, सोलर पैनल पर मिलने वाली 90% की सब्सिडी एक महत्वपूर्ण कदम है जो किसानों को उचित मदद प्रदान करेगा और उन्हें स्वतंत्र ऊर्जा स्रोत के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह योजना उनके लिए एक अद्वितीय और सुरक्षित विकल्प है जो उनकी आय और किसानी को सुधारेगा।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स |
|
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmkusum.mnre.gov.in/landing.html |
हमारी वेबसाइट | www.sarkariupdate247.com |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुढ़े | https://telegram.me/sarkariupdate247 |
सोलर पैनल योजना FAQs
नहीं, इस योजना के लिए कोई शुल्क नहीं है। सब्सिडी का पूरा लाभ किसानों को मिलेगा।
हमारी जानकरी के अनुसार इस योजना को अभी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शुरू की गयी है
इस योजना के तहत किसानो को 90% का अनुदान मिलेगा सोलर पैनल लगवाने के लिए
इस योजना में केवल व्ही किसान आवेदन कर सकते है जिनके पास पहले से ही कच्ची या पक्की बोरिंग हो और उनके पास बिजली कनेक्शन हो
हाँ अनुसूचित जनजाति,मुसहर, कोल सहित अन्य जाति के किसानों को शत प्रतिशत अनुदान देने की व्यवस्था है
Ok sir