Indian Navy Recruitment 2023: ट्रेड्समैन मेट के पदों के लिए आवेदन शुरू

Telegram Group Join Now

INTRODUCTION

भारतीय नौसेना मुख्यालय,अंडमान और निकोबार कमान ने ट्रेड्समैन मेट के 362 पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और साथ ही Indian Navy Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गया है, तो अगर आप इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं,तो आप को इस पोस्ट में इस Tradesman Mate (Group C) Recruitment 2023 के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी और साथ आपको ऑनलाइन आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक भी मिल जायेगी।

Tradesman Mate (Group C) Recruitment 2023: OVERVIEW

Recruiting AgencyIndian Navy Headquarters
Total No of Posts362
Type of Vacancy Permanent Job
Mode of Application Online
Online Application Start 26/08/2023
Last Date of Online Application 25/09/2023
Application Fees 0/- ( For Everyone)

Indian Railway Apprentice 2023: 2409 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Indian Navy Recruitment 2023: Vacancy Details

इस भर्ती Tradesman Mate (Group C) Recruitment 2023 में कुल पदों का विवरण जानने के लिए आप सभी को विभाग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ना होगा, हालांकि आप नीचे दिए गए कॉलम में इस भर्ती की पूरी Tradesman Mate Recruitment Vacancy Details 2023 जानकारी मिल जाएगी। जैसा की आप सभी को ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ कर जानकारी मिली होगी की इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में कुल दो तरह के पदों की भर्ती होनी है।

  • ट्रेड्समैन मेट
  • ट्रेड्समैन मेट ( NAD डॉलीगंज के लिए)

इन दोनो पदों के लिए वर्गवार अलग अलग Vacancy Details हैं जिनकी जानकारी आपको नीचे देखने को मिल जायेगी।

Tradesmen Mate Recruitment 2023: Vacancy Details

CategoryTotal No of Posts
General139
OBC 91
SC50
ST25
EWS33

Tradesmen Mate(For NAD Dollygunj): Vacancy Details

CategoryTotal No of Posts
General 12
OBC06
SC06
ST02
EWS02

Bus Conductor Bharti 2023: 12वीं पास के लिए सरकारी बस कंडक्टर/ड्राइवर बनने का मौका

Indian Navy Tradesmen Recruitment 2023: Eligibility Criteria

इंडियन नेवी की इस भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो इंडियन नेवी द्वारा जारी ज़रूरी योग्यता यानी की Eligibility Criteria को पूरा करते हैं,तो आपको यह जानना होगा की इस Indian Navy Recruitment 2023 Online form में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे लिखी जरूरी योग्यता को पूरा करना होगा,तभी आप इसके लिए आवेदन कर पायेंगे।

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास
  • सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई पास
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई जरूरी उम्र सीमा ( अधिकतम 25 वर्ष)

नोट: दोनो तरह की भर्तियों के लिए ऊपर दी गई जरूरी योग्यता मान्य है (उम्र सीमा को छोड़ कर)

How to Apply for Indian Navy Recruitment 2023

indian Navy Recruitment 2023 द्वारा जारी इस भर्ती में भाग लेने के लिए सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा, और आप आसानी से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आपको IMPORTANT LINKS वाले सेक्शन पर जाना होगा।
  • अब आपको Apply Online पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म में जो जानकारियां मांगी गई हैं उनको ठीक से भरना होगा।
  • सभी जानकारियों को ध्यान से अपने डॉक्यूमेंट के हिसाब से भरें।
  • आवेदन को पूरा करने के बाद फाइनल प्रिंट जरूर ले लें।
Apply Online Click Here
Download Official Notification Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here
Follow us on Twitter Click Here
For Latest Jobs Click Here
For Latest NewsClick Here

Sharing Is Caring:

Leave a Comment