SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक में निकली 6000 से ज्यादा पदों की भर्ती

Telegram Group Join Now

INTRODUCTION

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा SBI Recruitment 2023, SBI Apprentice 2023 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, पूरे भारत के सारे राज्य के इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,तो अगर आप भी इस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस 2023 में भाग लेना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में आवेदन की ऑनलाइन लिंक, आवेदन शुल्क,परीक्षा की तारीख, राज्यवार कुल पदो की संख्या इत्यादि सभी जानकारियां विस्तार में मिल जाएंगी।

SBI Recruitment 2023: OVERVIEW

Job/Apprentice Posted ByState Bank of India
Total No of Posts 6160
Job Type Apprentice
Mode of Application Online
Online Application Start01/09/2023
Last Date of Online Application 21/09/2023
Last Date of Fees Submission 21/09/2023
Application Fees Gen / OBC / EWS : Rs. 300/- SC / ST / PH : Rs. 0/-
Age Limit 20-28 Years ( Age relaxation as per rules)
Job Location All India (Statewise)

Indian Navy Recruitment 2023: ट्रेड्समैन मेट के पदों के लिए आवेदन शुरू

SBI Recruitment Online form 2023: Eligibility Criteria

अब तक आपने ऊपर ओवरव्यू में इतना तो जान लिया होगा की इस एसबीआई भर्ती 2023 में कुल 6000 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होने जा रही है, ऐसे में सबसे बड़ा और जरूरी सवाल आप सभी के मन में यह आ रहा होगा की क्या आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या नहीं, यानी की इस SBI Job 2023 Eligibility Criteria में आवेदन या भाग लेने के लिए जरूरी योग्यता क्या है तो इसके लिए नीचे दी हुई जरूरी योग्यता को पढ़िए और जानिए की आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं

SBI Recruitment 2023 Eligibility Criteria:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या बोर्ड से कोई भी बैचलर डिग्री या स्नातक पास या
  • स्नातक के बराबर की कोई अन्य डिग्री

नोट: जरूरी योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ें

SBI Bharti 2023 Statewise Vacancy Details

इस पूरी भर्ती में कुल छह हज़ार से भी ज्यादा पदों के लिए अलग अलग राज्यों में भर्ती होनी है,और राज्यवार भर्ती की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है, जिसको आप नीचे IMPORTANT LINKS से डॉउनलोड कर सकते हैं, हालंकि कुछ मुख्य राज्यों की जानकारी आपको नीचे दी गई टेबल में मिल जायेगी।

राज्यभाषा कुल पदजनरलओबीसीEWSएससीएसटी
उत्तर प्रदेश हिंदी/उर्दू 412173110400386
राजस्थान हिंदी92537118592120157
तमिलनाडु तमिल6482811746406123
महाराष्ट्र मराठी466208125464146
केरलामलयालम424222114420442
आंध्रप्रदेशतेलुगु/उर्दू390157105392762
पंजाब पंजाबी/हिंदी36514876360105
पश्चिम बंगाल बंगाली/नेपाली32813372321675
मध्य प्रदेशहिंदी 29812244295944
गुजरात गुजराती 29112178294320
नोट: अन्य राजों की पूरी विस्तारित भर्ती की सूची के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ें

SBI Recruitment 2023 Online form

एसबीआई द्वारा जारी इस sbi recruitment 2023 के लिए सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा,और इसका ऑनलाइन कैसे और कब होगा इसको लेकर आप सब के मन में तमाम सवाल जैसे की SBI Recruitment Online Application form 2023, SBI Apprentice Bharti 2023,SBI Bharti Online form 2023 ऐसे तमाम सवाल आ रहे होंगे, तो आपको बता दूं की आपने जैसा की ऊपर ओवरव्यू में पढ़ा हुआ है की इसका ऑनलाइन आवेदन 01 सितंबर से शुरू है और आप 21 सितंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए कुछ जरूरी बिंदुओं का जरूर ध्यान रखें।

How to Apply For SBI Recruitment 2023:

  • सबसे पहले आपको IMPORTANT LINKS वाले सेक्शन से Apply Online पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिंक खुल जायेगी
  • सबसे पहले आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरना होगा
  • आवेदन में अपने सही मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करें
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबमिट करें
  • अगर आपको आवेदन शुल्क देना है तो जमा करें
  • आवेदन की आखिरी प्रिंट जरूर सेव कर लें।

नोट: आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें।

UPSSSC PET 2023 NEWS : ऐसे अभ्यर्थी नही दे पाएंगे PET 2023 की परीक्षा

Apply OnlineClick Here
Download Official Notification Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here
Follow us on Twitter Click Here
For Latest Jobs Click Here
For Latest News Click Here

Sharing Is Caring:

Leave a Comment