INTRODUCTION
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली छात्रवृति योजना UP Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं,इसके लिए विभाग द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, ऐसे में तमाम छात्रों के मन में इसमें आवेदन को लेके कई सारे सवाल आ रहे हैं,जैसे की उनको आवेदन कब से करना होगा,आवेदन की आखिरी तारीख क्या है,हार्ड कॉपी कब से जमा होगी,फॉर्म में सुधार कब होगा इत्यादि सभी के बारे में छात्र गूगल सर्च कर रहे हैं, up scholarship start date 2023 24,up scholarship last Date,up scholarship kab tak aayega etc तो आपके इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल जायेंगें।
UP Scholarship 2023-24: IMPORTANT DATES
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 22 सितंबर से | |
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख | 31 दिसंबर तक | |
आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की तारीख | 25 सितंबर 2023 से 08 जनवरी 2024 तक | |
शिक्षण संस्थानों द्वारा फॉर्म सत्यापित और अग्रसारित करना | 25 सितंबर 2023 से 11 जनवरी 2024 तक | |
ऑनलाइन फॉर्म में सुधार | 31 जनवरी 2024 से 09 फरवरी 2024 तक | |
छात्रवृति और शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान | 10 मार्च से 15 मार्च 2024 तक |
Download UP Scholarship 2023 24 Circular
समाज कल्याण विभाग द्वारा कक्षा 9th और 10th के लिए तथा दशमोत्तर कक्षाओं यानी की 11th,12th,UG और PG के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है,और साथ ही सभी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं,ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक सभी छात्र इस ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें,दशमोत्तर कक्षाओं के लिए जारी सर्कुलर छात्र नीचे देख सकते हैं।
UP Scholarship: Important Documents
यूपी स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए छात्रों को कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स / दस्तावेज की ज़रूरत होती है,छात्रों को नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेजों को आवेदन करने से पूर्व तैयार कर लेना है ताकि आवेदन में कोई समस्या न आए।
- आधार कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Category Certificate)
- कॉलेज/स्कूल फीस की रसीद
- मौजूदा कोर्स का रजिस्ट्रेशन नंबर
मार्च में किया जायेगा भुगतान
इस बार UP SCHOLARSHIP का भुगतान छात्रों को बस एक बार किया जायेगा यानी की पिछले वर्षो की तरह इस बार छात्रों को दिसंबर में पैसा नही मिलेगा बल्कि सभी छात्रों को एक साथ मार्च में भुगतान किया जाएगा, छात्र भुगतान की तारीख भी समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं,जिसमे भुगतान की तारीख 10 मार्च से 15 मार्च के बीच में बताई गई है।
IMPORTANT LINKS
UP Scholarship Online Form 2023 24 | Click Here |
Download UP Scholarship Pre Matric Notification | Click Here |
Download UP Scholarship Post Matric Notification | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Join UP Scholarship Telegram Group | Click Here |
UP Scholarship Official Website | Click Here |
31 December
Name@123 इस तरह से छात्र अपना पासवर्ड बना सकते हैं
छात्र UP Scholarship Online Form 2023 से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
31 दिसंबर तक छात्र आवेदन कर सकते हैं
छात्र को अपने नाम से बना आय प्रमाण पत्र फॉर्म में लगाना होगा लेकिन इसमें छात्र के अभिभावक के आय की जानकारी होनी चाहिए।
स्टूडेंट का इनकम सर्टिफिकेट लगेगा लेकिन उनके अभिभावक के इनकम की जानकारी के साथ
22 सितंबर से शुरू होना है ( लेकिन वेबसाइट की समस्या के कारण 2–3 दिन बाद भी शुरू हो सकता है)
15 March तक
Parents ka income laga sakte hai please give me answer
Khud ke nam ka income certificate hona chahiye aur income father ka show hoga