UP Scholarship PFMS Reject Status Solution 2024: तो आखिरकार तमाम उत्तर प्रदेश के छात्रों का जो भुगतान की प्रक्रिया है फाइनली समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है ऐसे में तमाम सभी छात्र अपना जो भुगतान की मौजूदा स्थिति है वह पीएफएमएस की वेबसाइट पर देख पा रहे हैं आपने पिछली पोस्ट में हमारी वेबसाइट पर देखा भी होगा हमने आपको तीन स्टेप्स बताए थे जिसकी मदद से आप आसानी से अपना यूपी स्कॉलरशिप के भुगतान का मौजूदा स्टेटस देख पा रहे होंगे उसको देखने के बाद आप सभी के मन में बहुत सारे सवाल आ रहे हैं।
आप में से काफी ज्यादा छात्रों के PFMS में इसका जो मौजूदा स्टेटस है वह रिजेक्ट दिख रहा है इसके कारण आप लोग काफी लोग इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे है, आप लोग गूगल सर्च कर रहे हो up scholarship PFMS reject Solution 2024,up scholarship PFMS Rejected Solution 2024,up scholarship payment status 2023 24 यूपी स्कॉलरशिप पीएफएमएस में से रिजेक्ट स्टेटस का क्या सॉल्यूशन है। ऐसे तमाम जो आपके सवाल हैं आपको इस पोस्ट में उसके जवाब देखने को मिल जाएंगे आपके सारे जितने भी आप लोग के रिजेक्ट स्टेट्स है इस पर रिजेक्ट का स्टेटस दिखाया जा रहा है उन सभी का समाधान यहां पर आपको एक-एक हेडिंग डाल डाल कर समझाया गया है।
अपना NPCI Mapping चेक करें
सबसे पहला काम है आप सभी छात्रों को करना है वह है एनपीसीआई मेपिंग चेक करना आप सभी को नीचे दी गई लिंक से सबसे पहले अपना आधार और बैंक का जो एनपीसीआई स्टेटस है यानी कि आधार सीडिंग का जो मौजूदा स्टेटस है वह चेक करना पड़ेगा।
आप लोगों के छात्रवृत्ति का जो भुगतान होता है वह PFMS यानी कि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर डीबीटी के थ्रू किया जाता है तो उसके लिए जो सबसे पहले जरूरी चीज होती है कि आपका खाता आपके आधार से एनपीसीआई मैप होना चाहिए तो उसके लिए यह काम आपको तुरंत करना होगा सभी छात्रों को नीचे दी गई लिंक से तुरंत अपना आपको मौजूद अपना स्टेटस देखना है और जो नीचे आपको फोटो दिखाई गई आपका स्टेटस जो एनपीसीआई का है इस तरह से होना चाहिए एनपीसीआई आपका एक्टिव देखनी चाहिए।
खाते में DBT/डीबीटी ENABLE कराएं
एनपीसीआई मेपिंग चेक करने के बाद जो दूसरा काम आप सभी छात्रों को करना है वह आपको अपने खाते में डीबीटी इनेबल करना पड़ेगा डीबीटी यानी कि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर इसी प्रक्रिया के माध्यम से आप सभी को आपकी छात्रवृत्ति का पैसा आपके खाते में भेजा जाता है तो यह आपको कैसे इनेबल करना पड़ेगा इसके लिए कोई भी ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं होती है इसके लिए आपको सिंपल अपने बैंक से कांटेक्ट करना पड़ेगा हालांकि अगर आपने एनपीसीआई मेपिंग अपने बैंक से कराई हुई है तो उसके साथ वह डीबीटी भी इनेबल कर देते हैं लेकिन कई ऐसे बैंक हैं, जिनमें डीबीटी बाद में भी इनेबल करना पड़ता है तो आपको इसके लिए अपने बैंक से ऑफलाइन कांटेक्ट करना पड़ेगा कहीं आपके खाते में डीबीटी इनेबल है या नहीं है कुछ बैंक ऐसे हैं जिनकी सर्विस ऑलरेडी ऑनलाइन अवेलेबल है जिसके माध्यम से आप लोग चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में डीबीटी इनेबल है या नहीं है अगर आपके खाते में डीबीटी इनेबल नहीं है तो आपको तुरंत दिया डीबीटी इनेबल करना पड़ेगा इसके बिना आपके खाते में आपके छात्र का पैसा नहीं आ पाएगा
- Free Sauchalay Yojana 2024: 12 हज़ार रुपए सभी को मिलेंगे,आवेदन शुरू
- UP Board Result Live Update 2024: रिज़ल्ट इस दिन होगा जारी
- UP Board 10th,12th Result 2024 Live: घोषित हुई परीक्षा परिणाम तारीख
- UP Board Result 2024 Live Update: जल्द जारी होने वाला है रिज़ल्ट
- बंधन बैंक भर्ती 2024: 10वीं पास के लिए बढ़िया नौकरी,बिना परीक्षा के
बैंक खाते में ट्रांजेक्शन बाध्यता न हो
ऊपर के दोनों कामों को चेक करने के बाद आखिरी और तीसरा काम आप सभी को करना होगा क्या आपको अपने बैंक से ऑफलाइन कांटेक्ट करना पड़ेगा और उनसे आपको पता करना पड़ेगा कि कहीं आपके खाते में किसी तरह का ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट ना लगी हो यानी कि कोई बाध्यता ना लगी हो जिससे लिमिट यानी बढ़ता का यहां पर यह तात्पर्य है कि आपके खाते में ऐसी कोई सीमा न लगे हो कि एक फिक्स अमाउंट का पैसा ही आपके खाते में आ सकता है तो यह आपको सभी को चेक करना पड़ेगा इसके लिए आपको सीधा अपने बैंक से कांटेक्ट करना पड़ेगा वह आपको बताएंगे कि आपके खाते में इस तरह की कोई सीमा बैंक से लगी है या नहीं लगी अगर लगी है तो आपको तुरंत हटवानी पड़ेगी जिससे आपके यूपी स्कॉलरशिप का पैसा आपके खाते में आ सके।
PFMS पर रिजेक्ट हो रहे स्टेट्स का समाधान
UP Scholarship PFMS Reject Status Solution 2024
तो अगर अपने ऊपर दिए हुए तीनों तरीके से अपने अपने चेक कर लिए सब सही है अगर आपके खाते में फिर भी अगर आपका पीएमएस से कुछ भी रिजेक्ट हो रहा है अगर आपके स्टेटस में किसी भी कारण से आपका पीएमएस रिजेक्ट दिख रहा है जैसे कि Both account and aadhar are invalid, UID doesn’t not belong to beneficiary UID etc आ रहा होगा इस तरह के जितने भी स्टेटस है अगर आपका फिर भी रिजेक्ट हो रहा तो आपको नीचे सारे समाधान दिए हुए हैं
Reason 1: Both Account and Aadhar are invalid
अगर आपका पीएफ में स्टेटस इस कारण से रिजेक्ट हुआ जिसमें रीजन आपके लिए लिखा हुआ है Both Account and Aadhar are invalid or Both Aadhar and account are invalid तो इस कारण से एक रिजेक्ट होने वाले स्टेटस का समाधान आपको नीचे देगा पीडीएफ में देखने को मिल जाएगा जिसमें समाधान यह कहता है कि इस केस में सभी छात्रों को जिनका भी स्टेटस इस कारण से रिजेक्ट हुआ है उनको अपने आधार और अकाउंट की सही जानकारी उसे विभाग को देनी पड़ेगी जहां से भी आपका PFMS में के माध्यम से पैसा आना है लेकिन आप सभी UP SCHOLARSHIP के छात्र हैं तो आपके लिए ये उपाय एप्लीकेबल नहीं है।
तो इसके लिए सिंपल समाधान आपके लिए यह है कि अगर आपका एनपीसीआई एक्टिव है आपका आधार बिल्कुल सही है तो आपको ऐसा कुछ भी नहीं करना पड़ेगा इस तरह का स्टेटस अपने आप से एक से दो दिन अंदर आपका जो है कि वैलिड डेट हो जाएगा तो इसके लिए आपको परेशान नहीं होना है बस आपके ऊपर दिए गए तीनों तरीके फॉलो करने हैं अगर वह आपके तीनों सही है तो जो यह इस तरह का स्टेटस आपको दिख रहा है या अपने आप एक से दो दिन के अंदर अंदर वैलिडेट हो जाएगा।
अपने UP SCHOLARSHIP Payment Status 2024 के लिए निचे दिए गए लिंक से PFMS की वेबसाईट खोलें, नीचे दिए गए पेज की तरह आपके सामने एक पेज खुलेगा।
PFMS Link | Click Here |
Reason 2 : UID does not belong to beneficiary UID
अगर आपका पीएमएस रिजेक्ट रीजन इस तरह से लिखा हुआ UID does not belong to beneficiary UID तो इस कारण से रिजेक्ट होने वाले स्टेटस के लिए कुछ भी नहीं करना होगा इस तरह के सभी स्टेटस अगर आपके खाते में एनपीसीआई एक्टिव है डीबीटी इनेबल है तो आपका अपने आप से ही वैलिडेट हो जाएगा तो इस तरह के जितने भी पीएफएमएस में रिजेक्ट स्टेटस है या अपने आप वेरीफाई हो जाएंगे और आप में से काफी छात्रों के हो भी रहे हैं तो इसके लिए आपको परेशान नहीं होना है आपको एनपीसीआई अपनी एक्टिव रखती है ट्रांजैक्शन लिमिट नहीं होनी चाहिए तो यह सारी चीज ऊपर लिखी हुई है तीनों स्टेप में उनका आपको फॉलो करना पड़ेगा और आपके किसी भी तरह के जो भी PFMS में रिजेक्ट रीजन दिखाया जा रहा है वह अपने आप वैलिडेट हो जाएगा और आपकी छात्रवृत्ति का पैसा आपके एनपीसीआई से लिंक खाते में आ जाएगा।
IMPORTANT LINKS
UP Scholarship Latest Status देखें | Click Here |
एनपीसीआई मैपिंग देखें | Click Here |
PFMS से भुगतान का स्टेट्स देखें | Click Here |
Join our Telegram Channel | Click Here |
sir created likh rha kafi 4 din se
Theek hai, aap apna payment details wala option dekho