UP Board Result 10th:यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा 2023

Telegram Group Join Now

up board result, up board result 10th, up board result 2023, up board result 2023 kab aayega, up board result 2023 12th, up board result date 2023, up board result 2022, up board result 2023 time

जैसा की आप सभी जानते हैं यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा समाप्त हो चुकी है, और अब सभी छात्रों को UP Board 2023 Result 10th Date का इंतजार है। तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे की यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कब आएगा छात्र यहाँ से रिजल्ट कब आयेगा इसके बारे में अच्छे से जान पाएंगे। हम आपको बता दें की यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी में शुरू हुई थी और यह बोर्ड परीक्षा मार्च तक चली थी।

up board result 10th 2023, up board result, up board 10th result, up board 12th result, up board result kab aayega, up board result 10th and 12th, when up board result will come, which date up board result declaire

ताजी जानकारी के अनुसार up board 2023 परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन तय तिथि से एक दिन पहले ही किया जा चूका है और परीक्षा परिणाम तैयार करने में कुछ वक्त लग सकता है और up board result 2023 की सारी जानकारियां निचे इस पोस्ट में दी गयी हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़े

UPMSP Class 10th & 12th Overview

यूपी बोर्ड रिजल्ट कक्षा 10वीं और 12वीं
संगठन का नाम (Name Of Board)उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज
परीक्षा का नाम (Exam Type)बोर्ड परीक्षा (Board Exam)
परीक्षा वर्ष (Exam Year)2023-24
कक्षा का नाम (Class)10वीं तथा 12वीं (10th & 12th)
श्रेणी (Type)UP Board Result
परीक्षा तिथि (Exam dates)16 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक
रिजल्ट जारी होने की तिथि (Result declare date)जल्द (soon)
आधिकारिक वेबसाइट(Official Website)Click Here

UP Board Result Date 2023: 10वीं और12वीं में कुल छात्र एवं छात्राएं

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गयी थी। इसमें प्रदेश के सभी जिलो में विभिन्न विभिन्न स्कूल और कॉलेज में परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 58 लाख से ज्यादा विद्यार्थीयों ने आवेदन किया था। जिसमे कक्षा 12 में 27.5 लाख छात्र एवं छात्राओं ने अपना पंजीकरण किया था और वही कक्षा 10 में कुल 31.2 लाख छात्र एवं छात्राओं ने अपना पंजीकरण किया था। 

यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आयेगा ताजा जानकारी

UP Board Result 10th: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की जारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज द्वारा प्रेश कांफ्रेंश के जरिये किया जायेगा। जारी होने के बाद आप अपना रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज के आधिकारिक वेबसाइट और कुछ अन्य वेबसाइट के माध्यम से देख पाएंगे।

UP Board Result Date 2023:कापियों का मूल्यांकन

UP Board Result 10th: यूपी बोर्ड की परीक्षा ख़त्म होने के कुछ दिनों बाद कापियों का मूल्यांकन शुरू हो चूका है। कापियों का मूल्यांकन 18 मार्च से चालू हुआ है, जो अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलेगा। कापियों के मूल्यांकन ख़त्म होने के 20 दिन के अन्दर रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा। कापियों के मूल्यांकन के लिए उत्तर प्रदेश के सारे जिलों में कॉपी जाँच केंद्र बनाये गये हैं, कुल मिलाकर 258 केंद्र बनाये गये हैं,और कुल 3.19 करोड़ कापियों का मूल्यांकन शिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है।

ताजा खबर के अनुसार शनिवार तक 2,36,51,382 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है और अब थोड़े कॉपियों की जांच करना बाकी रह गया है। लेटेस्ट और ताजा खबरों और जानकारियों के लिए हमारे नए नए पोस्ट को देखते रहिए।

up board result date 2023: हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से कक्षा 10 से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बाते बतायेंगे जो आपको रिजल्ट आने के बाद काम में आयेंगी तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Reavaluation or Reacheck class 10 copy: अपने कॉपी को दुबारा चेक कैसे कराएँ

यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद् प्रयागराज के आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर पायेंगे। और जो छात्र अपने रिजल्ट या परिणाम से संतुष्ट नही होंगे, वो अपनी सम्बंधित विषय की कॉपी जिसके रिजल्ट से संतुष्ट नही है, उस कॉपी को Reavaluation or Reacheck करा पायेंगे जिसके लिए छात्र को कुछ फीस पे करनी पड़ेगी, ये सारे काम आपको रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन के अन्दर ही करना होगा।

आईये जाने Reavaluation or Reacheck कैसे कराएँ

Reavaluation or Reacheck के लिए छात्र को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज पर जाकर एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा, जो खाश कॉपी की स्क्रूटनी अथवा रेअवालुसन के लिए बनाया गया है। हम आपको बता दे की आप एक से ज्यादा विषय की कॉपी की स्क्रूटनी करा सकते है, छात्र को हर एक विषय जिसकी स्क्रूटनी करानी है, की अलग अलग कुछ फीस देनी होती है। फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी भरनी होगी, और उसके लिए जितने फीस मांगी गयी होगी आपको जमा करनी होगी। फॉर्म भरने के बाद आपको फॉर्म और भरी गयी फीस के रशीद को रीजनल ऑफिस में डीप्टी सेक्रेटरी के पास पहुचानी होती है। यह काम आपको रिजल्ट जारी जोने के तिन दिन के अन्दर करना होता है।

स्क्रूटनी की फीस: Fee for Reavaluation

छात्रो को अपनी कॉपी का दुबारा मूल्यांकन कराने के लिए विभाग को कुछ पैसे पे करने होते है। जिससे कॉपी का दुबारा से मुल्यांकन हो सके, तो हम आपको बता दे की कॉपी की स्क्रूटनी कराने के लिए आपको 500 रूपये हर एक विषय के देने होंगे। अगर आप एक विषय की स्क्रूटनी कराते है तो आपको 500 और अगर आप दो विषय की कॉपी का स्क्रूटनी कराते है तो आपको 1000 रूपये की फीस देनी होगी।

ये सारी जानकारियां पिछले वर्ष की है, इस वर्ष इसमें कुछ बदलाव होगा या नही इसके बारे में अभी कुछ कहा नही जा सकता इसके लिए आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को नियमित चेक करना होगा। जैसे ही कोई अपडेट आयेगा इस बारे में हम आपको अपनी पोस्ट के माध्यम से बतायेंगे। वैसे हम आपको बताना चाहेंगे की कॉपी का स्क्रूटनी कराने के बाद भी अंको में ज्यादा अंतर नही आता। और अगर स्क्रूटनी में छात्र के कम अंक आये तो आपको वो स्वीकारना होगा फिर उसमे कोई बदलाव नही हो सकता।

स्क्रूटनी का रिजल्ट भी ऑनलाइन जारी किया जाता है अगर आपको लगता है की आपकी परीक्षा अच्छी गयी है, और आपको उसके अनुसार अंक नही मिले तो फिर आप स्क्रूटनी के लिए जा सकते है। लेकिन अगर आपको लगता है की आपका अंक आपके द्वारा लिखे गये जबाब के अनुसार मिला है तो आप स्क्रूटनी के लिए आवेदन न करें।

अगर आपका प्रैक्टिकल छूट जाये तो ये करें

वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार जो विद्यार्थी किसी कारणवश प्रैक्टिकल परीक्षा नही दे पाए हैं, तो ऐसे विद्यार्थी अपने विद्यालय या DIOS दफ्तर से संपर्क कर निर्धारित केंद्र पर जो परीक्षा हो रही है उसमे सम्मिलित हो सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सारी जानकारी पहले पता करनी होगी जैसे की प्रैक्टिकल होने की तारीख और स्थान और जैसे ही ये प्रैक्टिकल परीक्षाएं समाप्त होंगी यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट को जारी करने की तैयारी तेज कर दी जाएँगी और आपका up board result 2023 जल्द वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा

10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check Your Result

UP Board Result 2023: छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज(UPMSP) पर जाकर देख पाएंगे। तो चलिए हम आपको बताते है की आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर पाएंगे-

  • तिन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको समस्त परीक्षाफल के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
UP Board 2023 Result Date
  • जैसे ही आप रिजल्ट के आप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने 10 और 12 के रिजल्ट का विकल्प आयेगा जिस कक्षा में आप है उसपर क्लिक करें।
UP Board 2023 Result Date
  • जैसे ही आप 10 रिजल्ट पर क्लिक करोगे आपको कुछ जानकारी जैसे आपका जिला और आपका रोल नंबर डालना होगा।
UP Board 2023 Result Date
  • सारी मांगी गयी जानकारी जैसे ही आप भरेंगे आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जायेगा।
  • रिजल्ट खुलने के बाद आप अपने सारे विषय के अंक देख पायेंगे।

हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से कक्षा 12 से सम्बंधित सारी जानकारी देंगे जो आपके लिए महत्वपूर्ण होगी जैसे की यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा 2023 में, और आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर पाएंगे, कक्षा 12 में ग्रेडिंग कैसे होती है ये सब जानकरी हम आपको इस ब्लॉग में बताएँगे तो ध्यान से सबकुछ देखे और पढ़े।

जैसा की आपको पता होगा इस बार 27.5 लाख छात्र एवं छात्राओं ने कक्षा 12 की परीक्षा दी है और अब सबको अपने रिजल्ट का बेसब्री से इन्तजार है तो हम आपको बतायेंगे की आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कक्षा 12

UP board result date 2023 यूपी बोर्ड कक्षा 12 के रिजल्ट मई से जून तक आने की संभावना है, कापियों का मूल्यांकन तेजी से हो रहा है 1.43 लाख शिक्षक कॉपी की चेकिंग कर रहे है कापियों के मूल्यांकन के लिए 253 केंद्र बनाये गये हैं और आज 8 दिन हो गये हैं कॉपी चेकिंग होते हुए 3.19 करोड़ कापियों की चेकिंग होनी है कक्षा 10 और 12 को मिलाकर।

UP Board 2023 Result Date उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज विभाग के अधिकारीयों द्वारा प्रेश कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जायेगा, परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम देख पाएंगे और जिन विद्यार्थियों को लगता है की उनका परीक्षा अच्छा गया था लेकीन उनके अंक कम आये है तो वे छात्र अपनी कॉपी की स्क्रूटनी करा सकते है, जिसका रिजल्ट भी ऑनलाइन जारी किया जायेगा।

इस वर्ष पहली बार आंसर कॉपी को यूपी बोर्ड द्वारा स्टिच किया गया इसके आलावा आंसर कॉपी पर बारकोड और मोनोग्राम भी दिए गये ऐसा इसलिए किया गया जिससे आंसर कॉपी में कोई चालाकी न हो सके यूपी बोर्ड बारकोड से कापियों की रैंडम चेकिंग भी करेगा।

कम्पार्टमेंट परीक्षा क्या होती है जानें

UP Board 2023 Result Date:यूपी बोर्ड की परीक्षा परिणाम में अगर किसी विद्यार्थी के दो विषयों में 33 से कम नंबर आते है तो वह विद्यार्थी फेल होता है तो ऐसे परिस्थिति में विद्यार्थी को कम्पार्टमेंट अथवा सप्लीमेंट्री परीक्षा देकर दोबारा उस विषय को पास करना होता है, कम्पार्टमेंट की वजह से विद्यार्थी का पूरा साल बर्बाद होने से बच जाता है, और अगर विद्यार्थी के दो से ज्यादा विषयों में 33 से कम नंबर आते हैं तो वह विद्यार्थी फेल माना जाता है और ऐसे विद्यार्थी जो दो से ज्यादा विषय में फेल होते है वह कम्पार्टमेंट परीक्षा नही दे सकते।

कक्षा 12 में ग्रेडिंग क्या होती है ?

कक्षा 12 की थ्योरी विषयों और प्रैक्टिकल विषयों की ग्रेडिंग अलग अलग होती है।तो आईये हम आपको इस टेबल के माध्यम से बताते है ग्रेडिंग कैसे होती है कक्षा 12 में:

थ्योरी विषय की ग्रेडिंग/Grading of theory subjects

अंक/Number श्रेणी/Grade
91 से 100 10
81 से 90 9
71 से 80 8
61 से 70 7
51 से 60 6
41 से 50 5
33 से 40 4
UP Board Result 10th

 

प्रैक्टिकल विषय की ग्रेडिंग/Grading of Practical subjects

अंक/Number in ercentage श्रेणी/Grade
80 से 100 A
60 से 79 B
45 से 59 C
33 से 44 D
33 से कम E

अपना रिजल्ट कैसे देखें /How to Check the Result

दोस्तों हम आपको बतायेंगे की आप अपना 12 का रिजल्ट कैसे चेक कर पाएंगे, और आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा

  • सबसे पहले आपको यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट UPMSP पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप तिन डॉट पर क्लिक करें और वहां आप समस्त परीक्षाफल पर क्लिक करें।
  • समस्त परीक्षाफल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा वहां आपको 12th का रिजल्ट का आप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें
  • रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद मांगी गयी जानकारी जैसे आपका रोल नंबर और जिला भरें जैसे ही आप मांगी गयी जानकारी भरेंगे आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जायेगा।
  • रिजल्ट खुलने के बाद आप आपका रिजल्ट देख और डाउनलोड कर पाएंगे।

रिजल्ट मेसेज का द्वारा कैसे चेक करें

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 मेसेज से चेक करने के लिए आपको इन सरे स्टेप्स को फॉलो करना होगा जब आप इन सरे स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आप अपना रिजल्ट 2023 देख पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको मेसेज में UP12<space >आपका रोल नंबर(अनुक्रमांक) टाइप करें।
  • इतना मेसेज टाइप करने के बाद आपको यह मेसेज 56263 पर भेजना होगा।
  • जैसे ही आप मेसेज भेजेंगे आपको मेसेज के द्वारा आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा।

Also Read This

UP Board Result 2023

UP NHM RESULT 2023:यूपी NHM से आई खुशखबरी इस दिन आयेगा रिजल्ट

UP Polytechnic JEECUP Online Form 2023

UP Scholarship Merit List 2022-23|| यूपी स्कॉलरशिप मेरिट लिस्ट 2023

FAQ

यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब निकलेगा ?

यूपी बोर्ड का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा मई या जून 2023 में निकला जायेगा।

मै अपना 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक कर सकता हूं ?

जैसे ही रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा उसके बाद आप अपने 12वीं का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से चेक कर पाएंगे।

यूपी बोर्ड कक्षा 12 का रोल नंबर कैसे देखें ?

आप अपने कक्षा 12 का रोल नंबर आपके प्रवेश पत्र पर देख पाएंगे जो आपको स्कूल के द्वारा परीक्षा के समय दिया गया होगा।

मै दो से ज्यादा विषय में फेल हूं तो क्या मै कम्पार्टमेंट की परीक्षा दे सकता हूं ?

जी नही आप कम्पार्टमेंट की परीक्षा नही दे सकते क्युंकी कम्पार्टमेंट की परीक्षा वही परीक्षार्थी दे सकता है जो एक या दो विषय में फेल हो।

मै अपने अंक से संतुष्ट नही हूं तो इसके लिए क्या हो सकता है ?

अगर आप परिणाम में आये अंक से संतुष्ट नही है तो आप अपनी विषय जिसमे कम अंक आये हो उसका स्क्रूटनी करा सकते है जिसका रिजल्ट आपको ऑनलाइन मिलेगा, लेकिन मै आपको बता दूँ स्क्रूटनी से अंक में ज्यादा बदलाव नही होता अगर आपने कॉपी अच्छे से लिखी है फिर भी नंबर कम आया तो आप स्क्रूटनी करा सकते हैं।

स्क्रूटनी की फीस कितनी है ?

स्क्रूटनी के लिए पर विषय पर आपके 500 रूपये की फीस लगती थी 2022 तक लेकीन इसबार का अभी तक कोई ऑफिसियल न्यूज़ नही आया रिजल्ट जरी होने के बाद मालूम होगा इस बार कितनी फीस होगी स्क्रूटनी के लिए।

Read more: UP Board Result 10th:यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा 2023
Sharing Is Caring:

Leave a Comment