pp scholarship status, up scholarship status 2022-23, up scholarship kab tak aayega,up scholarship kab tak aayega 2022-23, up scholarship PFMS login, up scholarship PFMS problem, PFMS login, up scholarship kab tak aayega 2022 23
INTRODUCTION
अगर आपने up scholarship उत्तर प्रदेश छात्रवृति योजना में फॉर्म भरा है और आप अपनी छात्रवृति का इंतज़ार कर रहे हैं तो ऐसे में लगभग सभी छात्र देखना चाहते हैं कि उनका पैसा कब आयेगा up scholarship kab aayega, up scholarship kab tak aayega etc ऐसे सवाल सभी के मन में हैं और इसका समाधान भी लगभग सभी को मालूम है की आप कैसे अपने पेमेंट की मौजूदा स्थिति PFMS पोर्टल की सहायता से देख सकते हैं, लेकिन आप सभी को PFMS पोर्टल पर कई तरह की समस्याएं आ रही हैं तो ऐसे में आपको इस पोस्ट में आपके द्वारा फेस करने वाली सारी समस्यायों का समाधान दिया जायेगा।
PFMS पर छात्रवृति का पैसा कैसे देखें
तो सबसे पहले तो आप में से काफी छात्रों को यह जानना जरूरी है की आपको PFMS के माध्यम से अपने छात्रवृति के पैसे क्रेडिट होने की स्थिति कैसे देखना है, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक पर जाना होगा
- आपको इस वेबसाइट पर सबसे पहले कॉलम में अपने NPCI mapped बैंक का नाम कैपिटल अक्षरों में लिखना होगा।
- आप जैसे ही बैंक का नाम टाइप करोगे आपको अपने बैंक का ऑप्शन दिख जायेगा
- आपको लिस्ट से अपने बैंक को सेलेक्ट कर लेना है
- उसके बाद आपको ध्यान से नीचे के दोनो खानो में अपना खाता नंबर भरना होगा
- अब आपको दिए गए वर्ड वेरीफिकेशन को भरना होगा
- अब आपको send OTP वाले ऑप्शन को क्लीक करना होगा
- अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें
- अब आप इस पेज पर अपना छात्रवृति पेमेंट स्टेटस देख सकते हैं
PFMS पर आने वाली समस्याएं और समाधान
अब जब आपने पिछली हेडिंग में बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपना पेमेंट स्टेटस देखने की कोशिश की होगी तो आपको कई तरह की समस्याएं आ रही होंगी, अब हम लाइन से उन सभी समस्याओं को और उनके समाधान को देखेंगे।
PROBLEM 1- Registered Mobile number not found
आप में से काफ़ी ज्यादा छात्रों को सबसे ज्यादा समस्या आ रही है “Registered Mobile number not found” की, नीचे इसका इमेज भी देख सकते हैं
आपको उपर आ रही समस्या के नीचे लिखे कारण हो सकते हैं, सभी को ध्यान से पढ़िए फिर इनका समाधान भी मिलेगा।
पहला कारण और समाधान: Incorrect मोबाइल नंबर, ऊपर आ रही समस्या का सबसे पहला कारण यह हो सकता है की या तो आपका registered mobile number गलत है या फिर बदल चुका है, तो इसके लिए आपको बैंक से संपर्क करके अपना सही मोबाइल नंबर अपडेट कराना होगा।
दूसरा कारण और समाधान: एक से ज्यादा बैंक अकाउंट, इस समस्या का एक कारण आपके एक से अधिक बैंक अकाउंट भी हो सकता है, अगर आपका एक से अधिक बैंक अकाउंट है और सभी भी एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आपको ऊपर वाली समस्या देखने को मिल सकती है, जिसके वजह से PFMS सर्वर आपका सही डाटा फेच नही कर पा रहा है, ऐसे केस में आपको बैंक जाके अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराना होगा
तीसरा कारण और समाधान: PFMS वेबसाइट की समस्या, अगर आपकी समस्या का कारण ऊपर लिखे दोनो कारणों में नही है तो ऐसे में इसका सीधा सा मतलब है की यह समस्या PFMS की वेबसाईट की तरफ से है, सामान्यत यह समस्या तब आती है जब एक ही समय पर कई सारे लोग PFMS वेबसाईट का इस्तेमाल कर रहे हों, इसके समाधान के लिए या तो आपको सही समय का इंतजार करना होगा या फिर आप नीचे दिए गए PFMS शिक़ायत वाले नंबर और ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं
PROBLEM 2- Account no is invalid or doesn’t exist
अब दूसरी सबसे ज्यादा आने वाली समस्या है “Account number is invalid or does not exist/record not found” नीचे इसका भी सैंपल इमेज आप देख सकते हैं
अब अगर आपको PFMS पर छात्रवृति पेमेंट की मौजूदा स्थिति देखने में उपर वाली समस्या आ रही है तो नीचे इसका कारण और समाधान है।
कारण और समाधान: इस समस्या का सीधे से दो कारण हैं,
- पहला की आपने बैंक का पूरा नाम टाइप किया है जबकि आपको मौजूद लिस्ट से बैंक का नाम चुनना है
- दूसरा कारण की आप अपने बैंक अकाउंट नंबर को गलत भर रहे हैं
Solution: अब आपको इसके समाधान में कुछ नही करना है, आपको पहले सेक्शन PFMS पर छात्रवृति कैसे देखें उसमे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपकों यह समस्या नहीं आयेगी
PROBLEM 3- OTP नही आ रहा है
तीसरी समस्या जो की काफी ज्यादा लोगो को आ रही है वह है, की सब कुछ सही होने के बाद भी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर ओटीपी नहीं मिल रहा है, और अगर मिल भी रहा है तो काफी देर बाद, इसके लिए आपको क्या करना होगा नीचे पढ़िए
कारण: देखिए इस समस्या का सीधा सा मतलब और वजह है PFMS की OFFICIAL WEBSITE पर एक साथ बहुत सारे लोग अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर रहें हैं, उससे PFMS की वेबसाईट पर लोड बढ़ जा रहा है और ओटीपी भेजने का काम काफी ज्यादा समय ले रहा है।
Solution: चूंकि आपने उपर इस समस्या की वजह जान ली है, तो देखिए इसका समाधान बस एक ही है, की आपको इस वेबसाईट का इस्तेमाल तब करना होगा जब यहां सबसे कम ट्रैफिक और लोड हो, सामान्यत रात के समय में users की संख्या कम होती है तो आप आसानी से अपना छात्रवृति पेमेंट स्टेटस देख सकेंगे।
PROBLEM 4 – No Records Found
अगर आपको यह समस्या दिखाई दे रही है, जोकि काफी छात्रों को आ रही होगी तो आपको इसका मतलब और समाधान भी जानना होगा।
कारण: तो सबसे पहले तो आपको यह जान लेना होगा की यह कोई समस्या नहीं है, आपको अगर यह स्टेट्स दिख रहा है तो इसका मतलब है की अभी आपके खाते में PFMS के द्वारा छात्रवृति का पैसा नही भेजा गया है, जनरली यह समस्या फ्रेश वर्ग (प्रथम वर्ष) के छात्रों को आयेगी क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी PFMS योजना से लाभान्वित नही रहें हैं।
SOLUTION: यह समस्या आपकी अपने आप खत्म हो जाएगी, आपको इसके लिए कुछ नहीं करना होगा, जैसे ही आपके खाते में छात्रवृति की धनराशि प्रेषित की जायेगी आप आसानी से यहां पर अपना Transaction अमाउंट देख पाएंगे।
PFMS CONTACT DETAILS
आपने उपर जितनी भी Problems देखी, उन सभी समस्याओं के समाधान और ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए आधिकारिक नम्बर, ईमेल इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Website लिंक | https://pfms.nic.in/Static/Home.aspx#:~:text=Toll Free PFMS Helpdesk No,-pfms@gov.in. |
Toll Free Number | 1800 118 111 |
Email ID | helpdesk-pfms@gov.in |
up scholarship kab tak aayega
अब आप सबके मन में और उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों का सबसे बड़ा सवाल है की up scholarship kab tak aayega, up scholarship status, up scholarship kab aayega तो तमाम ऐसे सवालों का है नीचे दी गई आधिकारिक तारीख़ जो की विभाग द्वारा हाल ही में जारी की गई हैं।
up scholarship distribution start | 25th March |
up scholarship distribution last date | 31st March |
up scholarship status 2022-23
आपको अगर अपना नया और लेटेस्ट up scholarship status देखना है तो आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो की इस नीचे दी गई पोस्ट में आसानी से बताए और समझाए हुए हैं, इस पोस्ट में दी गई लिंक से आप आसानी से अपना नया छात्रवृति स्टेट्स देख सकते हैं
यूपी स्कॉलरशिप स्टेट्स https://www.sarkariupdate247.com/up-scholarship-kab-tak-aayega-2022-23/#more-23
Sir Mera name Ajit Kumar hai Btc 1 semester me hu scholarship abhi Tak nhi Aya kab Tak ayega
aapko 31 march tak wait krna hoga aa jayegi scholarship
Sir my name is Rewati Raman Pandey
Polytechnic – 2nd yr ka student hoon but still scholarship nhi aaya hai
And it’s displaying verified
Mera scholarship kab tak aayega sir
aaj 31 march tak ka wait kijiye aa jayegi agar aapka form me sabkuch shi hoga to
Why haven’t mine come yet, if not even in 2021, 1st year scholarship
you have to wait today 31 march
Sir obc ka scholarship ayega ???
Aaj sham Tak aa jani chahiye wait kro ap
Sir mera name kajal hai mai bed first year ki student hu meri scholarship a hi Tak nahi aayi mai kisi se paise lekar admission karai thi
Wait kijiye aj sham Tak aa jayegi
Sir mai bed farst year ki student hu meri kb scholarship aayegi
Aaj sham Tak wait kijiye aa jayegi agar form thik se bhara gya hoga apka
Sir mera name Radheshyam nishad hai mai be.d1year ka student hu mera scholarship nahi aya 3march ko verified tha