Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 || 10वीं पास बेरोजगार कमा सकते हैं हजारों रुपए

Telegram Group Join Now

TABLE OF CONTENTS

  • Rail Kaushal Vikas Yojana 2023
  • योग्यता और Eligibility
  • आवेदन और चयन प्रक्रिया
  • जरूरी लिंक्स और वेबसाईट

रेल कौशल विकास योजना | Rail Kaushal vikas yojana 2023

अगर आप 10वीं तक पढ़े हैं, और किसी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और वो भी सरकारी तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए हैं, आज आपको इस पोस्ट में एक ऐसी ही अच्छी नौकरी के बारे में जानने को मिलेगा की कैसे 10वीं पास बेरोजगार कमा सकते हैं हजारों रुपए, तो देखिए यह योजना रेलवे अपने rail Kaushal vikas yojana के तहत लेकर आया है जिसमे रेलवे 10th पास युवाओं को 18 दिन की ट्रेनिग देगा जिससे युवा अपने पैरों पर खड़ा हो सकेगा और खुदका अपना startup या बिजनेस कर सकेगा।

योग्यता और ELIGIBILITY

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ ज्यादा योग्यता नहीं चाहिए होगी जैसा की आपने ऊपर देखा भी है की न्यूनतम योग्यता इसके लिए 10वीं पास है, यानी की कोई भी हाइस्कूल पास युवा इस योजना का लाभ ले सकता है ।

योग्यता 10वीं पास
उम्र अधिकतम 35 वर्ष
वेतन मान्य नहीं
परीक्षण शुल्कफ्री
आवेदन और चयन प्रक्रिया

इस योजना rail Kaushal vikas yojana 2023 में भाग लेने के लिए आपको निचे दिए गए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, यह योजना रेलवे द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और ट्रेनिंग देने के लिए शूरू की गई है, इस लिए पूरे साल समय समय पर इसके लिए आवेदन होते रहते हैं, आप अगर इच्छुक हैं तो आप हमारे वेबसाईट www.sarkariuodate247.com से जुडे रहिए आपको जानकारी मिल जाएगी।

अब जब आपने ऑनलाइन आवेदन कर दिया तो इसमें आपका चयन मेरिट के आधार पर होगा, सभी अभ्यर्थियों की उनके 10वीं के नम्बर के आधार पर मेरिट बनाई जायेगी और उसके आधार पर आपका चयन होगा और आपको आपके नजदीकी या फिर किसी और railway division पर ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।

जरूरी लिंक्स और वेबसाईट

Online Applyhttps://railkvy.indianrailways.gov.in/
Official linkhttps://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/

आप इस योजना और भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिस को भी पढ़ सकते हैं, इसमें आपको इस योजना के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा।

वेतन और समय सीमा

यह योजना rail kaushal vikas yojana 2023 युवाओं को ट्रेनिंग देकर उनको योग्य aye सक्षम बनाने के लिए है,इसमें आपका चयन होने पर आपको करीब 15 से 18 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी और इस ट्रेनिंग के बाद अगर आप परीक्षा को पास कर लेते हैं तो रेलवे द्वारा आपको प्रमाण पत्र दिया जायेगा, जिसके आधार पर आप चाहें तो कही नौकरी कर लें या फिर खुदका कुछ शुरू करें।

फिलहाल इस योजना में रेलवे ने नीचे लिखे इन चार ट्रेड को शामिल किया है,

  • फिटर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • वेल्डर
  • मशीनिस्ट

Sharing Is Caring:

Leave a Comment