Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 Apply Online (7020 Post)

Telegram Group Join Now

 

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 7020पर निकली भर्ती राजस्थान सरकार ने नर्सिंग भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगा है और  हाँ हम बात करेंगे राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के बारे में। हम इस भर्ती के बारे में आपको विस्तृत जानकारी देंगे और यह भर्ती राजस्थान के सरकारी नर्सिंग ऑफिसर पदों को भरने के लिए निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया आज 5 मई 2023 से शुरू कर दी गयी है।

आप इस भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं यह भर्ती राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान(शिफू), जयपुर द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस भर्ती में नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन से सम्बंधित सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में के माध्यम से मिल जाएगी और अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।

Introduction

Rajasthan Nursing Officer Recruitment Application Form: जैसा की आप सभी जानते हैं मौजूदा कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक रहा है। महामारी में रोगियों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने में स्वास्थ्य पेशेवरों, विशेष रूप से नर्सिंग ऑफिसर और डॉक्टरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने के लिए, राजस्थान सरकार ने राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती शुरू की है।

Rajsthan nursing officer, Rajsthan nursing officer vacancy 2023, Rajsthan nursing officer Salary, Rajsthan nursing officer grade pay, Rajsthan nursing officer vacancy last date, Rajsthan nursing officer syllabus, Rajsthan nursing officer Result, Rajsthan nursing officer admit card, Rajsthan nursing officer bharti, Rajsthan nursing officer exam date, Rajsthan nursing officer form last date

भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे इस भर्ती में ऑफलाइन फॉर्म भरने की कोई सुविधा नही है, ऑनलाइन फॉर्म भरने की starting तिथि 5 मई 2023 है मतलब आज से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है और आवेदन की अंतिम तिथि 04 जून 2023 है इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा।

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023

Application Form Overview

Name Of Organization  Rajsthan Health Department 
Post Category Latest Job
Category Rajsthan Nursing Officer Recruitment 2023
Post Name Nursing Officer
Advertisement Number  F-109(7)/SIHFW/MH-Recru/Nur. off/2023/4402
Post Notification Date 25 Aprail 2023
Total Number Of Post  7020
Online Form Start Date 05 May 2023
Last Date To apply Online 04 June 2023
Mode Of Application Online
Salary / Pay Scale  Pay Matrix Level 11
Official Website https://www.rajswasthya.nic.in/

 

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 Apply Online (7020 Post)

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023

Application Fee (आवेदन शुल्क)

Rajasthan Nursing Officer Recruitment Application Form में आपका आवेदन शुल्क कितना लगेगा इसके बारे में सारी जानकारी निचे दी गयी है :-

  • सामान्य वर्ग एवं अति क्रीमीलेयर श्रेणी / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन करने हेतु शुल्क :- 500 रूपये 
  • राजस्थान के नान क्रीमी लेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन हेतु लगने वाला शुल्क :- 350 रूपये
  • समस्त विधवा,  विशेष योग्यजन तथा राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के लिए आवेदन करने हेतु लगने वाला शुल्क :- 250 रुपये
  • राजस्थान के टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक हेतु राशि :- 250 रुपये

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023

Age Limit (उम्र सीमा)

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदकों को अपने उम्र से सम्बंधित चीजों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए क्युंकी आवेदन करने के लिए सरकार के तरफ से उम्र की एक सीमा तय की गयी है अगर आप इसके अन्तर्गत आते है। तभी आप फॉर्म भर पाएंगे इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए आयु की इस भर्ती में आयु की  गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी इसके आलावा भर्ती में सरकार के नियमानुसार उम्र में छुट डी जाएगी और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े।

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023

Educational Qulification (शैक्षणिक योग्यता)

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास ये सारी शैक्षणिक योग्यता अवश्य होनी चाहिए अन्यथा आप आवेदन नही कर पाएंगे आवेदन के लिए निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए जो निचे दी गयी हैं :-

  • GNM / BSC नर्सिंग कोर्स राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए। (GNM Course or its equivalent qualification from an institute recognized by the State Government.)
  • आपका रजिस्ट्रेशन राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में होना चाहिए। (You must Registered In Rajsthan State Nursing Council)
  • आवेदक को देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का ज्ञान और राजस्थान के लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए ।(You have to know Devnagari Lipi Hindi language and local language of Rajsthan)

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

Notification Date 25 Aprail 2023
Online Apply Start  05 May 2023
Last Date To Apply 04 June 2023 till 12:00 PM
Exam Date Available Soon
Official Website  https://www.rajswasthya.nic.in/

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता, ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंक,अनुभव, documents verification और मेडिकल के आधार पर किया जायेगा और इससे ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य रूप से पढ़े।

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023

How to Apply (आवेदन कैसे करें)

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगी, निचे मैंने बताया है की कैसे आप सभी इन सारे स्टेप्स को फॉलो करके अपने फॉर्म को सफलता पूर्वक भर पाएंगे, आवेदन करने के लिए आपको बस इन सरे स्टेप्स को बारी बारी से देखकर के फॉलो करना होगा। तो चलिए जानते हैं की आपको इस Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है :-

  • आवेदन करने से पहले आपको अच्छे तरीके से आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ लेना है इसके बाद आपको।
  • आपको अपने आवश्यक documents, signature, फोटो आदि को फॉर्म भरने से पहले स्कैन करके रख लेना है।
  • राजस्थान सरकार के https://www.rajswasthya.nic.in/ आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा 
  • जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट को खोलेंगे आपके सामने आवेदन करने का लिंक दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप apply पर क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी को अच्छे से देखकर के भरना होगा।
  • और स्कैन किये हुए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • फॉर्म में मांगे गये जानकारी को भरने के बाद आप एक बार अच्छी तरह से भरी गयी जानकारी को देख लें ।
  • भरी गयी जानकारी को ठीक से देखने के बाद सबमिट(Submit) बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका फॉर्म ऑनलाइन जमा हो जायेगा ।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद भरे गये फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें भविष्य में जरूरत पड़ने पर आपको यह काम आयेगा।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

www.sarkariupdate247.com

आवेदन शुरू (Apply Online) Click Here
आधिकारिक नोटिफिकेशन (Official Notification) Click Here
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) Click Here
हमारा टेलीग्राम ज्वाइन करें (Join our Telegram) Click Here

Also Read this

प्रधानमंत्री आवास योजना:All You Need To Know About Pradhan Mantri Awas Yojana

Lucknow University UG Admission Online Form 2023

SSC CGL ONLINE FORM 2023

FAQ

What is the Rajasthan Nursing Officer Recruitment Application Form?

The Rajasthan Nursing Officer Recruitment Application Form is an online application form released by the Rajasthan government for the recruitment of nursing officers in the state.

What are the eligibility criteria for the Rajasthan Nursing Officer Recruitment?

Candidates must meet the age limit, education criteria, registration, and language proficiency as set by the Rajasthan government.

How can I apply for the Rajasthan Nursing Officer Recruitment?

Candidates can apply for the recruitment process through the official Rajasthan Nursing Officer Recruitment Application Form available on the Rajasthan government website.

What are the important dates for the Rajasthan Nursing Officer Recruitment?

The important dates for the recruitment process include the release of the official notification, starting (05 May 2023) and last date (04 June 2023) of online application, release of admit card(Soon), and the date of examination(Available Soon).

Is there an application fee for the Rajasthan Nursing Officer Recruitment Application Form?

Yes, candidates must pay the required application

Sharing Is Caring:

Leave a Comment