up scholarship kab tak aayega 2023, यूपी स्कॉलरशिप कब तक आयेगा, up scholarship kab aayega,up scholarship status 2022, यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022, up scholarship, यूपी स्कॉलरशिप कब आयेगा 2022 23
Table of contents
INTRODUCTION
कई महीनों से उत्तर प्रदेश के लाखों छात्र अपनी छात्रवृति का इंतज़ार कर रहे हैं और सभी का एक ही सवाल है की up scholarship kab aayega, up scholarship kab tak aayega 2022 23 तो ऐसे में आप सभी छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है, इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेगा की किसका पैसा भेजा गया है और बाकी लोगों का यूपी स्कॉलरशिप कब तक आयेगा।
भेजा गया इन छात्रों का पैसा
जैसा की आपको हमारी पिछली पोस्ट में बताया गया था की यूपी स्कॉलरशिप की धनराशि छात्रों के खातों में 25 मार्च से भेजा जाना निर्धारित है और आज 25 मार्च को ऐसा ही हुआ, काफी सारे छात्रों को आज उनकी छात्रवृति का पैसा भेज दिया गया है, आप निचे कुछ प्रूफ भी देख सकते हैं।
अब ऐसे में आपको मन में एक और सवाल होगा की आज किन छात्रों का पैसा भेजा गया है, तो आपको जानना होगा की छात्रवृति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए हर वर्ग के लिए अलग अलग विभाग सरकार ने बनाए हुए हैं, और उनके लिए बजट भी अलग अलग है, जैसे की जनरल कैटेगरी के छात्र की सामान्य वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पैसा दिया जायेगा उसी तरह ओबीसी के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग है, तो आज लगभग सभी वर्गों के कुछ छात्रों को पैसा भेजा गया है।
बाकी छात्रों का कब आयेगा || up scholarship kab tak aayega 2023
अब आप सब में से काफी लोगों के मन में सवाल होगा की जो लोग बच गए हैं या फिर जिनका पैसा आज नही भेजा गया उनका up scholarship kab tak aayega, तो देखिए आपको यह जानना होगा की आज सिर्फ मुश्किल से 20 प्रतिशत ही छात्रों को उनकी छात्रवृति भेजी गई है, अभी लगभग 80 प्रतिशत छात्र ऐसे हैं जिनको पैसा नही भेजा गया है, तो आपको अभी परेशान नहीं होना है क्योंकि आज छात्रवृति वितरण का पहला ही दिन था, यह प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी और सभी पात्र छात्रों को मेरिट के आधार पर 31 मार्च तक छात्रवृति दे दी जाएगी।
आप सभी के मन में एक और सवाल होगा की क्या रविवार को यूपी स्कॉलरशिप आयेगा, तो आपको बता दूं कि अगर आपके खाते में PFMS द्वारा पैसा ट्रांसफर प्रेषित कर दिया गया है तो रविवार को आ सकती है, नहीं तो वितरण दोबारा से सोमवार 27 मार्च से शुरू होगा।
यूपी स्कॉलरशिप कैसे देखें यह जानने के लिए नीचे up scholarship kaise check kare इस सेक्शन में देख लें।
Scholarship Distribution Start | 25th मार्च |
Last Date of Scholarship Distribution | 31st मार्च |
up scholarship kaise dekhe|| यूपी स्कॉलरशिप कैसे चेक करें
यूपी स्कॉलरशिप कब तक आयेगा, up scholarship kab tak aayega 2023, up scholarship kaise check kare ऐसे सभी सवालों के लिए आपको निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको PFMS (निचे लिंक है) इसको खोलना होगा
- अब आपको अपने बैंक का नाम टाइप करके सिलेक्ट करना होगा
- captcha भरने के बाद send OTP पर क्लीक करें
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर गए OTP को इंटर करना होगा
- अब सबमिट कीजिए
- अब आपके सामने आपकी छात्रवृति की वर्तमान स्थिति दिख जायेगी
- अगर आपको कोई ट्रांजेक्शन under processing दिखे तो आपको जल्द ही पैसा मिल जायेगा
IMPORTANT LINKS|| जरूरी लिंक्स
up scholarship official website | https://scholarship.up.gov.in/ |
NPCI MAPPING/आधार सीडिंग लिंक | https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper |
PFMS LINK | https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx?RequestPagename=static/KnowYourPayment_DW_New.aspx |