UP Scholarship 2022-23|12 जून तक मिलेगा पैसा

Telegram Group Join Now

up scholarship 2023, up scholarship kab tak aayega 2022 23, up scholarship last date, up scholarship latest news, up scholarship latest news today, up scholarship status, up scholarship status 2022-23, यूपी स्कॉलरशिप कैसे देखें, up scholarship kab tak aayega 2023, up scholarship latest update today, up scholarship last date, up scholarship latest status, up scholarship 2023

INTRODUCTION

तो आखिरकार आप सभी छात्रों के लिए up scholarship 2022-23 में एक अच्छी और बड़ी खुशखबरी आ गई है और विभाग द्वारा छात्रों के लिए छात्रवृति पोर्टल दोबारा खुलने और छात्रवृति भुगतान के लिए नई समय सारिणी जारी कर दी गई है, हम आप को इस पोस्ट में इस नई समय सारिणी और विभाग द्वारा जारी नोटिस और जानकारियों को पूरा विस्तार से बताएंगे।

17 अप्रैल से दोबारा खुलेगा up scholarship का पोर्टल

तो आखिरकार विभाग ने लाखों छात्रों के हित में फ़ैसला लेते हुए एक आखिरी बार पोर्टल दोबारा से खोलने की मंजूरी दे दी है, और यह पोर्टल छात्रों के लिए फिर से 17 अप्रैल से खोला जाएगा, पोर्टल को दोबारा खोलने के लिए उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था और उनसे इस पर अनुमति मांगी थी, जिसकी अनुमति केंद्र से मिल गई और फिर समाज कल्याण ने छात्रों के लिए 17 अप्रैल से दोबारा पोर्टल खोलने का फ़ैसला ले लिया और इससे संबंधित सभी आधिकारिक नोटिस और सर्कुलर जारी भी कर दिए, विभाग द्वारा जारी नोटिस में सब कुछ विस्तार से बताया गया है की कब क्या होगा।

सिर्फ SC/ST कैटेगरी के लिए ही खुलेगा up scholarship पोर्टल

अब आपने देख तो लिया की up scholarship का पोर्टल 17 अप्रैल से दोबारा खुलेगा लेकिन यहां पर आपको यह भी जान लेना होगा की विभाग द्वारा जारी नोटिस और सर्कुलर में साफ साफ़ लिखा है कि यह up scholarship का पोर्टल सिर्फ और सिर्फ अनुसूचित जाति जनजाति के लिए ही खुलेगा, यानी की अगर आप SC/ST वर्ग के छात्र हैं और आपका आवेदन किसी कारण से पूरा नहीं हुआ या फ़िर रिजेक्ट हुआ है तो आपके लिए ही 17 अप्रैल से up scholarship का पोर्टल दोबारा खुल रहा है, आप यह जानकारी नीचे विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस और सर्कुलर में भी पढ़ सकते हैं।

UP Scholarship Merit List 2022-23|| यूपी स्कॉलरशिप मेरिट लिस्ट 2023

up scholarship latest circular overview 2023

कार्यवाही तारीख़
ऑनलाइन आवेदन करना 17 से 19 अप्रैल 2023
विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन सत्यापित करना20 अप्रैल से 01 मई 2023
करेक्शन और सुधार का मौका03 से 10 मई 2023
हार्ड कॉपी जमा करना03 से 13 मई 2023
वेरीफाई और रिजेक्ट करना03 से 01 जून 2023
छात्रवृति का वितरण (पहली किस्त)09 से 12 जून 2023
आवेदन करने की लिंकClick Here
छात्रवृति चेक करने की लिंक Click Here
आधार सीडिंग की लिंक Click Here

बाकी बचे छात्रों का up scholarship kab tak aayega?

अब आपने ऊपर पढ़ लिया की विभाग ने SC/ST वर्ग के छात्रों के लिए up scholarship का पोर्टल दोबारा खोलने का फ़ैसला ले लिया हैं और पूरा नोटिस भी जारी कर दिया है तो ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब SC/ST के अलावा बाकी वर्ग के बचे हुए छात्रों का क्या होगा?, उनकी up scholarship kab tak aayegi, तो देखिए इस बारे में विभाग ने पहले ही जानकारी दे दी है कि जिन छात्रों का गत वर्ष में प्राप्तांक प्रतिशत मेरिट कटऑफ 65.20 के बराबर या फिर उससे ज्यादा है इन छात्रों को 25 अप्रैल 2023 तक छात्रवृति का भुगतान कर दिया जायेगा लेकिन जिनका इससे कम है अब उनके लिए लगभग उम्मीदें समाप्त हो गई हैं क्योंकि विभाग का कहना है कि उन्होंने बजट के आधार पर पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति दे दिया है।

जून में मिलेगा up scholarship का पैसा

जिन छात्रों का आवेदन नीचे दिए गए कारणों से रिजेक्ट हुआ है सिर्फ उन्हीं छात्रों को इस चरण में मौका मिलेगा और वह भी सिर्फ और सिर्फ अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के छात्रों को, नीचे आप रिजेक्ट होने के कारण पढ़ सकते हैं

  • Institution not verified by affiliating agency के कारण रिजेक्ट हुए फॉर्म
  • रिज़ल्ट घोषित न होने के कारण रिजेक्ट हुए फॉर्म
  • PFMS के कारण रिजेक्ट हुए फॉर्म
  • सत्यापित नही होने के कारण रिजेक्ट हुए फॉर्म

तो ऊपर लिखे चारों कारणों के वजह से अगर आपका up scholarship का आवेदन निरस्त हुआ है तो आपको इस चरण में मौका मिलेगा और साथ ही 9 जून 2023 से 12 जून 2023 (पहली किस्त) तक आपको छात्रवृति का भी भुगतान कर दिया जायेगा ऐसा विभाग द्वारा जारी नोटिस में लिखा हुआ है।

Sharing Is Caring:

6 thoughts on “UP Scholarship 2022-23|12 जून तक मिलेगा पैसा”

  1. Sir abhi thk scholrship ku nhi ayi sir paper ho gye h but preacticl nhi hone de rhe h fess jmaa nhi ho payi h sir jaldi se bhej dijiye sir bhut presn h hum sir🙏

    Reply

Leave a Comment