up scholarship 2023, up scholarship 2023 24, Up scholarship 2023-24 online form, up scholarship 2023-24 online form start date, up scholarship kab tak aayega 2022 23, up scholarship kab tak aayega 2023, up scholarship latest news, up scholarship status 2022-23, यूपी स्कॉलरशिप कैसे देखें
INTRODUCTION
UP Scholarship 2023-24: रविवार को मीडिया से समाज कल्याण के मंत्री श्री असीम अरुण जी ने यूपी स्कॉलरशिप से संबंधित कुछ जरूरी जानकारियां सांझा की, उन्होंने यूपी स्कॉलरशिप के नियमों में कुछ बड़े बदलाव के बारे में बताया, और काफी कुछ जरूरी जानकारियां मीडिया से बताई, तो अगर आप यूपी स्कॉलरशिप 2023–24 में आवेदन करना चाहते हैं और पोर्टल के खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं और साथ ही अगर आपकी पिछली सत्र UP Scholarship 2022-23 की छात्रवृति नहीं आई और आप जानना चाहते हैं की क्या अब छात्रवृति आयेगी या नहीं, तो इन सभी तमाम सवालों के जवाब के लिए इस पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
UP Scholarship 2023-24: बायोमैट्रिक हाजिरी होगी अनिवार्य
समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण ने मीडिया से वार्तालाप में सबसे पहले यह बताया की इस बार जो नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं उनमें सबसे बड़ा बदलाव छात्रों के उपस्थिति यानी की अटेंडेंस को लेकर होगा, उन्होंने बताया की इस नए नियम में वह छात्रों का बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य करने जा रहे हैं यानी की अब से सिर्फ उन्ही छात्रों को दशमोत्तर छात्रवृति / यूपी स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा जिनकी बायोमैट्रिक उपस्थिति 75 फीसदी से ज्यादा होगी, और ऐसा करने के पीछे का कारण उन्होंने बताया की इससे छात्रवृति योजना में हो रहे तमाम तरह के घोटाले पर लगाम लगाया जा सकेगा और सिर्फ छात्रवृति के सही हकदार छात्रों को ही छात्रवृति मिलेगी।
यहां से करें आवेदन👉 UP Scholarship Online Form 2023-24
यूपी स्कॉलरशिप 2023-24: पूरे साल खुला रहेगा छात्रवृति पोर्टल
इन बदले हुए नियमों में तमाम छात्रों के लिए एक राहत की खबर भी आ रही है, माना जा रहा है कि इन नए बदले हुए नियमों में छात्रों की एक बड़ी समस्या भी समाप्त होने जा रही है, प्रदेश के तमाम ऐसे छात्र हैं जिनका या तो एडमिशन देरी से होता है या फिर उनका परीक्षा परिणाम देरी से आता है जिससे वह up scholarship में आवेदन करने से वंचित रह जाते हैं, तो ऐसे में इन सभी छात्रों के लिए अच्छी खबर आ रही है की इन बदले हुए नियमों में एक बदलाव यह भी किया जा रहा है की अब यूपी स्कॉलरशिप का पोर्टल पूरे साल खुला ही रहेगा ताकि किसी भी छात्र को आवेदन करने में कोई समस्या न हो और वह पूरे साल आवेदन कर सकें।
UP Scholarship 2023-24: अब अगले सत्र भी हो सकेगा भुगतान
बदले हुए नियमों में यूपी के तमाम छात्रों के लिए एक और राहत की खबर यह आ रही है की जैसा की आप सभी को मालूम होगा की अभी तक यूपी स्कॉलरशिप का नियम यह है की मौजूदा सत्र के सभी भुगतान सिर्फ उसी सत्र के आखिर तक किए जाते हैं यानी की अभी नियम यह है की जिनका भी भुगतान होना है वह 31 मार्च तक कर दिया जाता है, और बचे हुए छात्रों का भुगतान अगले सत्र में नही करने का नियम है लेकिन अब इस नियम को भी बदलने की तैयारी कर ली गई है, अब ऐसा नहीं होगा, अब छात्रों का भुगतान पिछले सत्र का अगले सत्र में भी हो सकेगा, इससे काफी ज्यादा छात्रों को लाभ मिलेगा।
यह भी ज़रूर देखें 👉 स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, अभी करें आवेदन
बदले हुए यूपी स्कॉलरशिप के नियम कब जारी होंगे?
अब जब आपने नियमों में होने वाले बड़े बदलावों के बारे में जान लिया है तो ऐसे में एक सवाल यह आ रहा होगा की आखिर यह यूपी स्कॉलरशिप के नए नियम जारी कब से होंगे, तो इसका जवाब भी समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण ने मीडिया को दिया उन्होंने बताया की उनके विभाग की ओर से नियमों में सारे बदलाव पूरे कर लिए गए हैं अब बस इन सभी बदलावों को माननीय मुख्यमंत्री जी से मंजूर करवाना है जो की अगले सप्ताह तक हो जायेगा यानी की अगले सप्ताह तक आपको यह नए बदले हुए नियम देखने और पढ़ने को मिल जायेंगे।
UP Scholarship 2023-24: ऑनलाइन फॉर्म कब से भरा जायेगा
अब इन सभी जरूरी नियमों के अलावा एक दूसरा बड़ा सवाल सभी के मन में यह है की आखिर यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 के ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे और ऑनलाइन आवेदन की लिंक कब से शुरू की जाएगी, तो जैसा की आप सभी जानते है की प्रीमेट्रिक यानी की कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए up scholarship का ऑफिशियल नोटिफिकेशन समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी किया जा चुका है और इसके लिए आवेदन भी 10 अगस्त से शुरू होने थे लेकिन अभी तक लिंक शुरु नही की गई है, तो इसका कारण भी इन नियमों में हो रहे बदलाव की वजह से ही है, उम्मीद है की अगले सप्ताह से प्रीमेट्रिक के आवेदन की लिंक शुरु कर दी जाएगी और छात्र आवेदन कर सकेंगे।
अब दूसरा सवाल है की दशमोत्तर की कक्षाओं के आवेदन कब से शुरू होंगे तो इसका जवाब यह है की अभी विभाग द्वारा इस बारे में कुछ जानकारी जारी नही की गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक दशमोत्तर छात्रवृति के आवेदन सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है।
Download up scholarship 2023-24 Official Notification | Click Here |
यूपी स्कॉलरशिप 2022-23: क्या बचे हुए छात्रों का पैसा आएगा?
जैसा की आप सभी जानते हैं की यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 के सेशन को समाप्त हुए काफी समय हो चुका है, अभी के नियम के हिसाब से सभी छात्रों को भुगतान की अंतिम तारीख 31 मार्च होती है लेकिन इस बार अभी पिछले सत्र यानी की up scholarship 2022-23 का भुगतान काफी छात्रों के लिए रुका हुआ है, खासकर SC/ST वर्ग के तमाम ऐसे छात्र हैं जिनका अभी पिछले सत्र का भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया है, तो ऐसे छात्रों के लिए एक अच्छी ख़बर है की अभी तक ऐसे तमाम छात्रों की फाइल उत्तर प्रदेश वित्त विभाग के पास काफी दिनों से रखी हुई थी लेकिन उम्मीद है की इस सप्ताह के आखिरी तक इस पर प्रदेश सरकार द्वारा फैसला ले लिया जाएगा और तमाम भी हुए छात्रों की भुगतान राशि उनके खातों में भेज दी जाएगी।
IMPORTANT LINKS
Apply for up scholarship 2023-24 | Click Here |
Download Official Notification (Latest) | Click Here |
Join UP SCHOLARSHIP Telegram Group | Click Here |
Join our Telegram Channel | Click Here |
Follow us on Twitter | Click Here |
For Latest Jobs | Click Here |