UP Scholarship 2023-24 |10 अगस्त से शुरू होगा आवेदन

Telegram Group Join Now

INTRODUCTION

उत्तर प्रदेश के तमाम छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है, छात्रों के मन में काफी समय से एक सवाल था की आखिर UP Scholarship 2023-24 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा, और फॉर्म कब से भरा जायेगा, तो ऐसे में आखिरकार विभाग ने छात्रों के लिए आवेदन करने की तिथि और छात्रवृति वितरण की सभी तारीखों का एलान कर दिया है, और सभी के लिए आधिकारिक सर्कुलर जारी कर दिया है, तो आपको इस पोस्ट में up scholarship 2023 24 के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी।

UP Scholarship 2023 24 OVERVIEW

ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त से 10 अक्टूबर तक
मास्टर डाटा सत्यापन 7 अगस्त से 8 सितंबर तक
छात्रों की वास्तविक संख्या की प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करना18 अक्तूबर से 14 दिसंबर तक
फॉर्म में सुधार 1 नवंबर से 6 नवंबर तक
जनपदीय समिति द्वारा डेटा को लॉक करना1 नवंबर से 20 दिसंबर तक
शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृति 26 दिसंबर के बाद

10 अगस्त से सिर्फ ये छात्र कर सकेंगे आवेदन

आपने ऊपर यह तो देख लिया की up scholarship 2023-24 के आवेदन 10 अगस्त से शुरू हो जाएंगे, लेकिन आपको यह भी जानना होगा की विभाग ने अभी यह समय सारिणी बस पूर्व दशम के छात्रों यानी की सिर्फ कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए ही जारी की है, अभी विभाग द्वारा दशमोत्तर छात्रवृति की समय सारिणी जारी नही की है, इस पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है की अभी उन्हे सिर्फ पूर्व दशम की योजना ही मिली है इसलिए इसे जारी किया गया है, जैसे ही उन्हें दशमोत्तर की समय सारिणी मिलेगी, वह इसे भी जल्द ही जारी कर देंगे।

यह भी पढ़ें और जानें 👉 up scholarship 2023|पैसा नहीं आने वाले करें ये काम

UP Scholarship 2023 24 official circular download

हालांकि ऊपर आपको up scholarship सत्र 2023–24 के बारे में संक्षिप्त में सारी जरूरी तारीखें बता दी गई हैं, लेकिन फिर भी आपके मन में ऑफिशियल सर्कुलर को देखने और डाउनलोड करने की जिज्ञासा होगी, तो आपको बता दिया जाए की विभाग द्वारा जारी up scholarship circular 2023, अभी सिर्फ ऑफलाइन विद्यालयों को पत्र के माध्यम से भेजा गया है, और इसे अभी up scholarship की ऑफिशियल वेबसाइट पर छात्रों के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है, तो अभी छात्र इसको ऑनलाइन वेबसाइट से डाऊनलोड नहीं कर सकते हैं, हालांकि हमने आपके लिए इसे उपलब्ध करा दिया है, आप नीचे इसे डॉउनलोड कर सकते हैं।

UP Scholarship 2023 दशमोत्तर कक्षाओं के आवेदन कब से होंगे

अब आपने यह जान लिया की अभी यह समय सारिणी सिर्फ पूर्व दशम यानी की 9th और 10th के छात्राओं के लिए जारी की गई है, लेकिन सबसे ज्यादा छात्र दशमोत्तर कक्षाओं यानी की 11वीं और उससे उपर के पाठयक्रम में पढ़ते हैं, तो ऐसे में छात्रों का सवाल उनके आवेदन और समय सारिणी को लेकर है की आखिर up scholarship 2023-24 के आवेदन दशमोत्तर कक्षाओं के लिए कब से शुरू होंगे, तो इस बारे में समाज कल्याण विभाग का कहना है की अभी उन्हे सिर्फ पूर्व दशम की समय सारिणी दी गई है, जैसे ही उन्हें दशमोत्तर कक्षाओं की समय सारिणी मिलेगी, वह इसे भी जारी कर देंगे, उम्मीद है की दशमोत्तर कक्षाओं के आवेदन भी 15 अगस्त से शुरू हो जाएंगे, आप हमारी वेबसाईट sarkariupdate247 से जुड़े रहिए आपको सभी ज़रूरी जानकारियां समय पर मिलेंगी।

UP Scholarship Official websiteClick Here
Aadhar-Bank Linking StatusClick Here
Our Telegram Channel Click Here
Our Website Click Here

Sharing Is Caring:

Leave a Comment