UP Scholarship 2023-24 Start Date: इस दिन से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

Telegram Group Join Now

INTRODUCTION

UP Scholarship 2023-24: उत्तर प्रदेश के तमाम लाखों छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दशमोत्तर छात्रवृति योजना चलाती है जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए उनकी पढ़ाई के लिए छात्रवृति और शुल्क प्रतिपूर्ति दी जाती है तो ऐसे में इस नए सत्र 2023–24 को शुरू हुए काफी समय बीत गया है लेकिन अभी छात्रवृति के आवेदन शुरू नही किए गए हैं तो ऐसे में सभी छात्रों के मन में सवाल आ रहे हैं की आखिर up scholarship 2023-24 online form date, up scholarship 2023 start date etc तो आपके इन सभी सवालों के जवाब के लिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें।

UP Scholarship 2023: OVERVIEW

योजना का नाम UP Scholarship
संचालन कर्ता उत्तर प्रदेश सरकार
योजना का प्रकारछात्रवृति
लाभार्थीछात्रों के लिए
कुल लाभार्थीकरीब 50 लाख
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
भुगतान की तारीखदिसंबर और मार्च
वेबसाईट @upscholarship.gov.in

UP Scholarship Online Form 2023 Start Date

जैसा की आप सब ने ऊपर दिए टेबल में पढ़ लिया है की दशमोत्तर छात्रवृति योजना का भुगतान दिसंबर और मार्च माह में सरकार द्वारा किया जाता है,लेकिन इस वर्ष यह UP Scholarship 2023 online form अभी तक शुरू नही हो सका है तो ऐसे में लाखों छात्र परेशान हैं और उनके मन में एक ही सवाल है की आखिर up scholarship 2023 Online Form Start kab hoga,up scholarship online Application Start Date, UP Scholarship Online Form 2023-24 Start Date etc तो आपको बता दूं की समाज कल्याण विभाग ने कक्षा 9th और 10th के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन और सर्कुलर जारी कर के बता दिया है की इनके आवेदन कब से होंगे, लेकिन अभी तक दशमोत्तर कक्षाओं के लिए कोई भी नोटिफिकेशन या फिर सर्कुलर विभाग द्वारा जारी नही किया गया है, विभाग से बात चीत में पता लगा है की दशमोत्तर यानी की कक्षा 10वीं से ऊपर की कक्षाओं के आवेदन के लिए सितंबर माह के आखिर तक सर्कुलर जारी किया जायेगा और अक्टूबर के पहले सप्ताह में आवेदन शुरू होने की संभावना है।

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: Apply Now [Direct Link]

Class/levelOnline Application Start Date
9th/10th15/09/2023
Intermediate & AboveOctober 1st Week (expected)

Download UP Scholarship Latest Notification

हालांकि समाज कल्याण विभाग ने अभी दशमोत्तर कक्षाओं के लिए कोई भी सर्कुलर या नोटिस जारी नही किया है लेकिन जैसा आपने ऊपर पढ़ा है की पूर्व दशम यानी की 9th और 10th के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से शूरु होंगे और इसके लिए बकायदा विभाग ने विस्तारित सर्कुलर भी जारी कर दिया है, तो जीतने भी छात्र कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए UP Scholarship Online Form 2023-24 भरना चाहते हैं वह नीचे दी गई लिंक से पहले इस सर्कुलर को डाउनलोड कर के पढ़ लें और फिर नीचे दी गई लिंक से आवेदन भी कर सकते हैं।

Download UP Scholarship Latest Circular 2023

UP Scholarship 2022-23 kab aayega?

उत्तर प्रदेश के करीब 58000 ऐसे छात्र हैं जिनका पिछले सत्र यानी की UP Scholarship 2022-23 का भुगतान अभी विभाग द्वारा नहीं किया गया है, विभाग द्वारा जारी हालिया नोटिस में एससी एसटी वर्ग के तमाम ऐसे छात्र जिन्हे अभी पिछले सत्र का भुगतान नहीं हुआ है उनको आधार डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन और आधार ओटीपी ऑथेंटिकेशन करने को बोला गया था,जिन्होंने अभी तक यह काम नहीं किया है वह नीचे दी गई लिंक से यह दोनो काम अभी तुरंत कर लें।

Click Here For UP Scholarship Aadhar Authentication

अब जिन छात्रों ने यह दोनो काम कर लिए हैं उनके मन में सवाल आ रहे हैं कि आखिर up scholarship kab tak aayega,up scholarship paisa kab tak aayega etc तो आप सभी के इन सभी सवालों का जवाब यह है की विभाग ने भुगतान की अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है लेकिन विभाग द्वारा हुई बातचीत से पता चला है की इन सभी 58 हजार छात्रों के भुगतान की वित्तिय फाइल पूरी तरह से तैयार है तो ऐसे में पूरी उम्मीद है की इन सभी छात्रों का भुगतान सितंबर के आखिरी सप्ताह तक कर दिया जायेगा।

UP Scholarship 2023-24 Online FormClick Here
Download UP Scholarship Latest Circular Click Here
Join UP Scholarship Telegram Group Click Here
Join our Telegram Channel Click Here
For Latest Jobs Click Here
Sharing Is Caring:

Leave a Comment