UP Scholarship Kab Aayega 2024: बचे हुए छात्रों का पैसा कब आयेगा?

Telegram Group Join Now

UP scholarship Kab Aayega 2024: तो आखिरकार तीन-चार महीने की कड़ी मेहनत के बाद सभी छात्रों का पैसा निदेशालय लखनऊ द्वारा भेजा जाना शुरू हो गया है कल यानी की 21 मार्च को SC वर्ग के तमाम छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति का पैसा भेज दिया गया, लेकिन अभी भी ऐसे बहुत सारे आप में से छात्र हैं जिनका पैसा अभी तक नहीं आया है तो उनका यही सवाल है और आप लोग काफी लोग गूगल सर्च भी कर रहे हैं जिसमें इस तरह के सवाल आ रहे हैं UP Scholarship Kab Aayega 2024, UP Scholarship ka paisa kab aayega 2024, up scholarship payment date 2024 etc तो इस तरह के तमाम सवाल आप लोगों के हैं तो इस पोस्ट में आपको इन सभी के जवाब आपको देखने को मिल जाएंगे आप ध्यान से पढ़ो आपकी जितनी भी सवाल है जैसे कि आखिर में ओबीसी का पैसा कब आएगा जनरल का पैसा कब आएगा तो यह सभी आपको इस पोस्ट में देखने को मिल जाएगी।

UP Scholarship Kab Aayega 2024

UP Scholarship 2024: एससी SC वर्ग का पैसा भेजा गया

21 मार्च को एससी वर्ग के तमाम छात्रों का भुगतान निदेशालय लखनऊ द्वारा कर दिया गया आप नीचे कुछ प्रूफ भी देख सकते हो इस चीज का आप में से काफी ज्यादा छात्र हैं टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हुए हैं उन लोगों ने वहां पर शेयर किए हुए थे तो स्कॉलरशिप का भुगतान होना शुरू हो गया है।तो आप में से जितने भी छात्र हैं जिनका अभी तक भुगतान नहीं हुआ है जिनका पैसा अभी तक उनके खाते में रिसीव नहीं हुआ है सबसे पहले आपको अपना एनपीसीआई से मैप दिखाता चेक करना पड़ेगा उसके लिए आप नीचे दी गई लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो अब आप जब एनपीसीआई के पेज पर अपना एनपीसीआई का स्टेटस देखेंगे वहां पर जो भी आपका बैंक दिख रहा होगा सबसे पहले आपको उसे बैंक का स्टेटमेंट निकालना पड़ेगा और आपको उसका बैंक बैलेंस चेक करना पड़ेगा कई बार कई केसेस में ऐसा भी होता है कि छात्रों का भुगतान उनके खाते में हो जाता है लेकिन उनको बैंक से एसएमएस या मैसेज प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे कैसे में आपको अपना बैंक स्टेटमेंट देख लेना है खास करके एससी वर्ग के जितने भी छात्र हैं एक बार अपना बैंक स्टेटमेंट जरूर देखें।

NPCI मैपिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग का पैसा कब आएगा?

भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सही तमाम जनरल ओबीसी माइनॉरिटी यानी कि सामान्य वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के जितने भी छात्र हैं वह लगातार परेशान हो रहे हैं क्योंकि उनका भुगतान का पैसा कब आएगा उनके खाते में स्कॉलरशिप का पैसा कब तक रिसीव होगा इसको लेकर आप लोग के मन में बहुत ज्यादा दुविधाएं हैं। तो आपको बता दूं कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि जो भुगतान की अंतिम तारीख व 22 मार्च है इसके कारण आप लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं ज्यादातर छात्रों का जो भुगतान है वह 22 मार्च तक हो जाना चाहिए था लेकिन आपको बताता चलूं की यह पिछले साल भी अगर जो भुगतान हुआ था वह सभी का जाकर 30 मार्च को और 31 मार्च को किया गया था तो ऐसे हालात में,

नोटिस में भले ही 22 मार्च की तारीख लिखी हुई है लेकिन उसके बाद भी आपको भुगतान का पैसा मिलेगा तो जितने भी सामान्य वर्ग का पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र हैं वह बिल्कुल भी परेशान ना हो अपने खाते में आप एनपीसीआई एक्टिव रखें डीबीटी इनेबल जरूर कर लें और आप यह बात का जरूर ध्यान रखेगा आपके खाते में किसी भी प्रकार की ट्रांजैक्शन लिमिट नहीं लगी होनी चाहिए अगर आप यह तीन चीज आपके खाते में बिल्कुल परफेक्ट है ओके हैं तो आपको जो आपकी धनराशि है छात्रवृत्ति की वह 30 मार्च के पहले पहले मिल जायेगी।

क्या 22 मार्च के बाद छात्रवृत्ति का पैसा आएगा?

जैसा कि आप सभी को मालूम है कि समाज कल्याण के द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस की माने तो सभी छात्रों को जो भुगतान की अंतिम तारीख हुआ है 22 मार्च तो उसको लेकर भी आप लोगों के मन में बहुत ज्यादा सवाल है कि क्या 22 मार्च 20 जाने बाद आपको यूपी स्कॉलरशिप का पैसा आपके खाते में मिलेगा या नहीं मिलेगा तो आपको बता दूं कि ऐसा जरूरी नहीं है कि 22 मार्च तक ही आपके खाते में पैसा आ जाएगा वह एक तरह का जारी किया हुआ टाइम टेबल जरूर है लेकिन यह सरकारी काम है इसमें कई बार देरी हो जाती है इसलिए जितने भी छात्र परेशान ना हो पिछले वर्ष की भी अगर बात आपको बताई जाए तो पिछले वर्ष भी जो भुगतान हुआ था सभी छात्रों को वह 30 मार्च और 31 मार्च को भी किया गया था तो 22 मार्च को भी आप लोगों को छात्रवृत्ति का पैसा मिलेगा इसके लिए बिल्कुल भी परेशान ना हो।

UP Scholarship Payment Status 2024 Check Karen

तो आप सभी छात्र अपनी भुगतान की मौजूदा स्थिति नीचे दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं हालांकि सर्वर 1 अभी भी काम नहीं कर रहा है SERVER 2 से आप लोग कोशिश कर सकते हैं लेकिन सर्वर में अभी कुछ समस्या चल रही है यह समस्या वेबसाइट की समस्या है लेकिन सर्वर दो से कुछ छात्र अपनी छात्रवृत्ति का स्टेटस जो भुगतान का मौजूदा स्टेटस है वह देख पा रहे हैं तो अभी आप जाएं सभी लोग दूसरे नंबर की लिंक पर क्लिक करें और वहां से जाकर अपनी भुगतान की मौजूदा स्थिति देख सकते हैं कि आपका क्या पैसा छात्रवृत्ति का इनीशिएट हुआ है या नहीं।

PFMS Payment Status (SERVER 1)CLICK HERE
PFMS Payment Status (SERVER 2)CLICK HERE
UP Scholarship kab tak aayega 2024

UP Scholarship 2024 ka paisa 31 March 2024 tak sabhi ke NPCI se Linked Account me aa jayega

General Category ka Paisa kab aayega?

General Category ka Paisa 31 March ke pahle Tak aa jayega

OBC Category ka UP SCHOLARSHIP 2024 kab aayega?

OBC wale students ka Paisa bhi 31 March 2024 tak aa jayega

Kya 22 March ke bad UP SCHOLARSHIP 2024 ka Paisa aayega?

22 March ke bad bhi Scholarship ka paisa Students ke account me aayega

Sharing Is Caring:

1 thought on “UP Scholarship Kab Aayega 2024: बचे हुए छात्रों का पैसा कब आयेगा?”

Leave a Comment