up scholarship news: नया नोटिस जारी, छात्रवृति के लिए कराना होगा ये काम

Telegram Group Join Now

INTRODUCTION

आप सभी तमाम छात्र जो सर्च कर रहे हैं up scholarship news और अपडेट उनके लिए काफी बड़ी ख़बर और नोटिस आ गई है,तो आपको यहीं पर बताता चलूं की यह नोटिस समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ द्वारा निकाला गया है, इस नोटिस में up scholarship के इच्छुक तमाम छात्रों के लिए बहुत ही जरूरी चीजें कहीं गई हैं,तो इस नोटिस के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें।

up scholarship 2022-23 kab aayega

तो सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला और काफी चर्चित सवाल आप सभी की ओर से है की आखिर पिछले बीते सत्र की स्कालरशिप यानी की up scholarship 2022-23 kab aayega तो आपको जान कर काफी खुशी होगी की इस नए नोटिस जो की समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी किया गया है, इस नोटिस में पिछले सत्र यानी की up scholarship 2022-23 के बारे में ही बात की गई है और उसी बारे में बताया गया है की तमाम ऐसे छात्र और छात्राएं जिनकी पिछले सत्र की छात्रवृति अब तक नहीं मिली है उनकी छत्रवृति उन्हे मिलेगी या नहीं और अगर मिलेगी तो उसके लिए छात्रों को क्या करना होगा, तो नीचे आप सब इस नोटिस को डाउनलोड कर के खुद भी पढ़ सकते हैं और इस पोस्ट में भी अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते हैं।

UP Scholarship 2023-24: नियमों में बड़े बदलाव,क्या बचे छात्रों को मिलेगा पैसा?

up scholarship news: Download Latest Notice

Download up scholarship Latest Notice : निदेशालय लखनऊ द्वारा जारी इस लेटेस्ट यूपी स्कॉलरशिप नोटिस को डॉउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नही करनी होगी क्योंकि ऐसे तो यह नोटिस किसी भी वेबसाइट पर अपलोड नही किया गया है लेकिन आपको हमारी इस वेबसाइट की मदद से इसका पीडीएफ मिल रहा है, आपको इस नए नोटिस को डाउनलोड करने के लिए ज्यादा कुछ नही करना है, आपके सामने नीचे Download Now का विकल्प आ रहा होगा, बस इस क्लिक करना होगा, इसके बाद आप हमारे ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर चले जाएंगे और आपको वहां फाइल्स में up scholarship news का यह लेटेस्ट नोटिस मिल जायेगा।

Download up scholarship Latest Notice Click Here

up scholarship news:58000 छात्रों को मिलेगा पैसा

समाज कल्याण द्वारा जारी इस नए नोटिस में लिखा गया है की पिछले सत्र के सिर्फ SC ST यानी की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 58313 छात्रों की छात्रवृति मिलेगी और साथ ही इस नोटिस के पीडीएफ में आप देख सकते हैं की जिलेवार सभी छात्रों की संख्या भी विभाग द्वारा जारी की गई है,इस नोटिस से एक बात आपको साफ पता लग रही है है, की एससी एसटी को छोड़ कर अन्य तमाम वर्गों के ऐसे छात्र जिनका up scholarship 2022-23 का पैसा नहीं आया है अब उनके लिए उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं, तो ऐसे सभी छात्र अब नए सत्र up scholarship 2023-24 में पुनः आवेदन करें।

up scholarship पाने के लिए आधार प्रमाणीकरण कराना होगा

एससी एसटी वर्ग के तमाम छात्र जो की इस 58313 छात्रों की श्रेणी में आते हैं उनको छात्रवृति पाने के लिए विभाग द्वारा जारी इस लेटेस्ट नोटिस में कहा गया है की उनको इसके लिए दो काम कराने होंगे, और वह दो काम हैं।

  • आधार डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन
  • ओटीपी बेस्ड आधार ऑथेंटिकेशन

क्या होता है आधार डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन?

इस प्रक्रिया में जिस व्यक्ति को आधार डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन करना है, सबसे पहले उसको अपनी सारी डेमोग्राफिक जानकारियां जैसे की नाम,पता,उम्र, लिंग इत्यादि की जानकारी वेबसाइट में भरनी होंगी, इसके बाद जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे,यह वेबसाइट या संस्था जो यह आधार डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन करा रही है वह UIDAI यानी की आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से आपका डाटा मैच करके आपको रिस्पांस देगी, अगर यह डाटा UIDAI की वेबसाइट से मैच होता है तो यह डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन सफल हुआ अन्यथा इसे फेल माना जायेगा।

क्या होता है ओटीपी बेस्ड आधार ऑथेंटिकेशन?

ओटीपी बेस्ड आधार ऑथेंटिकेशन सबसे कॉमन तरह का प्रमाणीकरण का तरीका है, इसमें आपको ज्यादा कुछ नही करना होगा,आपको अपना आधार नंबर वेबसाइट में एंटर करना होगा और उसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर एक ओटीपी जायेगा और जैसे ही आप यह ओटीपी यहां दर्ज करेंगे,आपका आधार ऑथेंटिकेशन सफल माना जायेगा।

Bus Conductor Bharti 2023: 12वीं पास के लिए सरकारी बस कंडक्टर/ड्राइवर बनने का मौका

कैसे होगा आधार ऑथेंटिकेशन?

लखनऊ मुख्य ऑफिस से जारी इस नोटिस में लिखा हुआ है की आपको यानी की छात्रों को यह दोनो प्रकार के आधार ऑथेंटिकेशन कैसे करना है, इसमें बताया गया है की सभी ऐसे छात्र जिनको अभी छात्रवृति मिलनी है उनको आधार ऑथेंटिकेशन कराना होगा और इसके लिए छात्रों के लॉगिन पर इसका विकल्प उपलब्ध कराया गया है, इसके लिए आपको नीचे IMPORTANT LINKS वाले सेक्शन में से up scholarship की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहा आपको ऊपर ही Student login का ऑप्शन मिल जायेगा जिससे आपको लॉगिन करना होगा।

आधार ऑथेंटिकेशन की अंतिम तारीख क्या है?

अपने हमारे टेलीग्राम चैनल से up scholarship के इस लेटेस्ट नोटिस को डाउनलोड कर लिया होगा और पढ़ लिया होगा, अब आपको यह जानकारी तो हो गई है की आपको पिछले सत्र की छात्रवृति पाने के लिए आधार प्रमाणीकरण कराना होगा लेकिन आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर इसकी अंतिम तारीख क्या है,तो आपको बता दूं की विभाग द्वारा अभी इसके लिए कोई अंतिम तारीख नहीं बताई गई है लेकिन फिर भी उम्मीद है की ज्यादा से ज्यादा 15 सितम्बर तक का ही मौका होगा आप सब के पास, बाकी आप वेबसाइट से जुडे रहिए आपको यहां सभी लेटेस्ट जानकारियों से हम रूबरू कराते रहेंगे।

Apply For UP Scholarship 2023-24Click Here
UP Scholarship Official Website Click Here
Join our Telegram Channel Click Here
Join UP Scholarship Telegram Group Click Here
For Latest Jobs Click Here
Sharing Is Caring:

Leave a Comment