जैसा की आप सब लोगों को पहले से मालूम होगा की समाज कल्याण द्वारा लगभग सभी छात्रों के स्टेट्स up scholarship status 2024 फॉर्म या तो वेरीफाई कर दिए गए या फिर रिजेक्ट कर दिए गए हैं, और समाज कल्याण के द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस की मानें तो सभी छात्रों के फॉर्म वेरीफाई करने की अंतिम तारीख़ 12 मार्च थी जो की बीत गई है ऐसे में अभी भी काफी ऐसे छात्र हैं जिनके मौजूदा स्टेट्स अभी भी समाज कल्याण द्वारा न तो वेरीफाई किए गए हैं और न ही रिजेक्ट किए गए हैं, तो ऐसे में तमाम छात्रों का यही सवाल है की आखिर उनके स्टेटस कब वेरीफाई किए जायेंगे।
इस पोस्ट में आप सभी के लिए काफी खबर है कि जितने भी छात्रों के स्टेट्स अभी समाज कल्याण द्वारा वेरीफाई नहीं हुए हैं उनके लिए समाज कल्याण द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है, तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें आपको आपके पूरे सवालों के जवाब मिल जाएंगे और आपको नोटिस भी देखने को मिल जायेगा।
पेंडिंग स्टेट्स वालों के फॉर्म इस दिन वेरीफाई होंगे
तो अभी जितने भी छात्रों के मौजूदा स्टेट्स पेंडिंग या सस्पेक्ट हैं उनके फॉर्म भी समाज कल्याण के द्वारा जल्द वेरीफाई कर दिए जायेंगे, हालंकि समाज कल्याण द्वारा फॉर्म वेरीफाई करने की ऑफिशियल तारीख 12 मार्च को समाप्त हो चुकी है लेकिन ऐसे में तमाम छात्रों को परेशान नहीं होना है, क्योंकि 1 सप्ताह के अंदर बचे हुए सभी छात्रों के फॉर्म भी समाज कल्याण वेरीफाई कर देगा, 12 मार्च की तारीख़ समाज कल्याण द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में बताया गया था लेकिन ऐसा नहीं है कि उसके बाद छात्रों के फॉर्म वेरीफाई नहीं होंगे, तो जितने भी छात्र अभी बचे हैं वह अपना स्टेट्स नीचे दिए गए लिंक्स से देखते रहें, कुछ ही दिनों में आपका स्टेटस भी समाज कल्याण द्वारा वेरीफाई कर दिया जायेगा।
- Free Sauchalay Yojana 2024: 12 हज़ार रुपए सभी को मिलेंगे,आवेदन शुरू
- UP Board Result Live Update 2024: रिज़ल्ट इस दिन होगा जारी
- UP Board 10th,12th Result 2024 Live: घोषित हुई परीक्षा परिणाम तारीख
- UP Board Result 2024 Live Update: जल्द जारी होने वाला है रिज़ल्ट
- बंधन बैंक भर्ती 2024: 10वीं पास के लिए बढ़िया नौकरी,बिना परीक्षा के
up scholarship status 2024 के सभी स्टेट्स 17 मार्च तक समाज कल्याण के द्वारा वेरीफाई या रिजेक्ट कर दिए जायेंगे क्योंकि इस वित्तीय वर्ष के छात्रों का प्रथम चरण का भुगतान 22 मार्च तक होना है तो उसके पहले आप सभी के फॉर्म वेरीफाई कर दिए जायेंगे।
यहां से देखें अपना मौजदा स्टेट्स
पेंडिंग और सस्पेक्ट स्टेट्स के लिए DWO से नोटिस जारी
जितने भी छात्रों के फॉर्म up scholarship status 2024 अभी पेंडिंग या सस्पेक्ट हैं उनके लिए 13 मार्च को समाज कल्याण ने एक नोटिस जारी किया है जिसमे आप सभी के लिए जरूरी जानकारी बताई गई है की आखिर बचे हुए छात्रों के स्टेट्स अब तक वेरीफाई क्यों नहीं हुए हैं, आप इस नोटिस को नीचे देख और पढ़ सकते हैं।
समाज कल्याण द्वारा जारी इस नोटिस में बताया गया है की जितने भी छात्रों के up scholarship status 2024 अभी वेरीफाई नहीं हुए हैं उन सभी का डाटा एनआईसी लखनऊ से समाज कल्याण विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है जिसके कारण उनके स्टेटस समाज कल्याण से लंबित यानी की पेंडिंग हैं, इस नोटिस में यह भी बताया गया है की जैसे ही समाज कल्याण विभाग को इन सभी बचे हुए छात्रों का डाटा मिलता है वह इन पर एक्शन लेके इनको भी जल्द से जल्द वेरीफाई या रिजेक्ट करेंगे।
IMPORTANT LINKS
UP Scholarship Latest Status देखें | Click Here |
एनपीसीआई मैपिंग देखें | Click Here |
PFMS से भुगतान का स्टेट्स देखें | Click Here |
Join our Telegram Channel | Click Here |